Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने हर शेयर पर ₹10 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। आज इस पर फैसला आने वाला था लेकिन शेयरों को लेकर निवेशकों में कोई खास पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिखा। आज बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 2.49% की गिरावट के साथ ₹520.40 के भाव (Hindustan Zinc Share Price) पर यह बंद हुआ है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही 27 जून फिक्स की जा चुकी थी। इंट्रा-डे में यह 1.28% की बढ़त के साथ ₹540.55 के ऊंचाई और 2.90% फिसलकर ₹518.20 तक आया था।
