Get App

Hindustan Zinc OFS: वेदांता बेचेगी 13.37 करोड़ शेयर, फ्लोर प्राइस 15% डिस्काउंट पर तय

Hindustan Zinc OFS: यह ओएफएस 16 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद हो जाएगा। OFS का बेस साइज 5.14 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 1.22 फीसदी है, साथ ही अतिरिक्त 8.23 ​​करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 1.95% बेचने का विकल्प भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 10:18 PM
Hindustan Zinc OFS: वेदांता बेचेगी 13.37 करोड़ शेयर, फ्लोर प्राइस 15% डिस्काउंट पर तय
वेदांता (Vedanta) ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है।

Hindustan Zinc OFS: माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है। कंपनी ने फैसला किया है कि वह अब अपनी सब्सिडियरी के 13.37 करोड़ शेयर बेचेगी, जो कि 3.17 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक OFS के लिए फ्लोर प्राइस ₹486 प्रति शेयर तय किया गया है, जो बुधवार को हिंदुस्तान जिंक के क्लोजिंग प्राइस से 15% डिस्काउंट पर है। OFS के फ्लोर प्राइस पर बेचे गए 13.37 करोड़ शेयरों से वेदांता को ₹6500 करोड़ की राशि मिलेगी।

इसके पहले मंगलवार को अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ने घोषणा की थी कि वह OFS के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 11 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 2.6 फीसदी बेचने की योजना बना रही है।

Hindustan Zinc OFS से जुड़ी डिटेल

यह OFS 16 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद हो जाएगा। OFS का बेस साइज 5.14 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 1.22 फीसदी है, साथ ही अतिरिक्त 8.23 ​​करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 1.95% बेचने का विकल्प भी है। हिंदुस्तान जिंक का OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 16 अगस्त को और रिटेल निवेशकों के लिए 19 अगस्त को खुलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें