Hindustan Zinc Share: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) अगले वित्त वर्ष (2025-26) तक पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाएगी। कैपिसिटी बढ़ाने मे अच्छे-खासे निवेश के बावजूद यह उम्मीद जताई जा रही है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.58 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 466.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपये है।