Hindustan Zinc Share Price: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) को राजस्थान में एक अहम खनिज ब्लॉक के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय से लाइसेंस का इरादा पत्र (Letter of Intent - LoI) मिला है। यह ब्लॉक झांडावाली-सतीपुरा अमलगमेटेड पोटाश और हैलाइट खनिज क्षेत्र से जुड़ा है। यह हनुमानगढ़ जिले में है और इसका क्षेत्रफल करीब 1,841.25 हेक्टेयर है।
