रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल और मई में इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। एसबीआई में ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्या कांति घोष ने यह अनुमान जताया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मॉनेटरी पॉलिसी के मिनट्स के आधार पर यह अनुमान जताया है। मिनट्स से इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर केंद्रीय बैंक के रुख में बदलाव का संकेत मिलता है। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। उसने रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने 5 साल बाद रेपो रेट में कमी की थी।