Mamaearth Share Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी, होनसा कंज्यूमर के शेयर सोमवार 18 नंवबर को औंधे मुंह गिर गए। शेयर का भाव 20% घटकर लोअर सर्किट सीमा में आ गया। इसके साथ ही मामाअर्थ के शेयरों का भाव अब इसके 324 रुपये के IPO प्राइस के भी नीचे चला गया है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के ऐलान के बाद आया है। होनसा कंज्यूमर सितंबर तिमाही के दौरान घाटे में रही। यह पिछली 5 तिमाहियों में पहली बार है, जब कंपनी ने घाटा दर्ज किया है।
