Get App

बाजार के दायरे में ही रहने की उम्मीद, इन सेक्टर पर बनेगा आगे पैसा- दिनशॉ ईरानी

बाजार में मौजूदा समय में ही मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का वक्त नजर आ रहा है। हमने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि NBFC, कंज्यूमर और कैपिटल गुड्स अच्छे लग रहे हैं

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Feb 25, 2023 पर 8:08 AM
बाजार के दायरे में ही रहने की उम्मीद, इन सेक्टर पर बनेगा आगे पैसा- दिनशॉ ईरानी
बैंकों की लागत बढ़ रही है। डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी से बैंकों के कॉस्ट ऑफ बोराइंग पर भी असर देखने को मिल सकता है।

सीएनबीसी-आवाज से बिग मार्केट वॉइस में बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी का कहना है कि बाजार के एक दायरे में ही रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट या तेजी की आशंका नहीं है। अमेरिका में महंगाई और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई 6% तक बढ़ सकता है। भारत में भी ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं लेकिन लंबे समय में इक्विटी में अच्छा पैसा बन सकता है। वहीं छोटी अवधि में फिक्स इनकम में पैसा बन सकता है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच ही बाजार में पोर्टफोलियो बनाने का सही वक्त होता है।

ये सेक्टर देंगे आगे अच्छा मुनाफा

बाजार में मौजूदा समय में ही मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का वक्त नजर आ रहा है। हमने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि NBFC, कंज्यूमर और कैपिटल गुड्स अच्छे लग रहे हैं।

बढ़ रही बैंकों की लागत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें