सीएनबीसी-आवाज से बिग मार्केट वॉइस में बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी का कहना है कि बाजार के एक दायरे में ही रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट या तेजी की आशंका नहीं है। अमेरिका में महंगाई और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई 6% तक बढ़ सकता है। भारत में भी ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं लेकिन लंबे समय में इक्विटी में अच्छा पैसा बन सकता है। वहीं छोटी अवधि में फिक्स इनकम में पैसा बन सकता है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच ही बाजार में पोर्टफोलियो बनाने का सही वक्त होता है।