Nifty ने 24 अप्रैल को डेली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न को तोड़ दिया। यह तेजी शुरू होने का संकेत है। हालांकि, लास्ट वीकली कैंडल का समापन बेयरिश इनगल्फिंग फॉर्मेशन के साथ हुआ। निफ्टी के 17,863 लेवल को पार कर जाने पर यह निगेटिव होगा। पिछले हफ्ते निफ्टी 17,500 के अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर जब तक 17,388 के लेवल को तोड़ नहीं देता, तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। India VIX 11.62 के ऐतिहासिक लो लेवल पर पहुंच गया है। यह निफ्टी में उतार-चढ़ाव बहुत कम रहने का संकेत देता है। इंडिया वीआईएक्स का कई साल के लो लेवल पर होना मार्केट के लिए अच्छी बात है। निफ्टी वीआईएक्स और निफ्टी के बीच विपरीत संबंध है।