Get App

हॉट स्टॉक्स : Aditya Birla Fashion, BoB में कम से कम 10% प्रॉफिट कमाने का मौका

पिछले हफ्ते निफ्टी 17,500 के अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर जब तक 17,388 के लेवल को तोड़ नहीं देता, तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2023 पर 8:07 PM
हॉट स्टॉक्स : Aditya Birla Fashion, BoB में कम से कम 10% प्रॉफिट कमाने का मौका
मौजूदा टेक्निकल सिचुएशंस को देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्केट में स्टॉक और खास सेक्टर पर फोकस बना रहेगा।

Nifty ने 24 अप्रैल को डेली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न को तोड़ दिया। यह तेजी शुरू होने का संकेत है। हालांकि, लास्ट वीकली कैंडल का समापन बेयरिश इनगल्फिंग फॉर्मेशन के साथ हुआ। निफ्टी के 17,863 लेवल को पार कर जाने पर यह निगेटिव होगा। पिछले हफ्ते निफ्टी 17,500 के अहम सपोर्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर जब तक 17,388 के लेवल को तोड़ नहीं देता, तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। India VIX 11.62 के ऐतिहासिक लो लेवल पर पहुंच गया है। यह निफ्टी में उतार-चढ़ाव बहुत कम रहने का संकेत देता है। इंडिया वीआईएक्स का कई साल के लो लेवल पर होना मार्केट के लिए अच्छी बात है। निफ्टी वीआईएक्स और निफ्टी के बीच विपरीत संबंध है।

मौजूदा टेक्निकल सिचुएशंस को देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्केट में स्टॉक और खास सेक्टर पर फोकस बना रहेगा। 17,388 से नीचे के लेवल पर बुलिश ट्रेंड बदल जाएगा। फिर ट्रेंड बेयरिश हो सकता है। लेकिन, 17,900 के ऊपर के लेवल को मीडियम ट्रेंड में तेजी के ट्रेंड की शुरुआत माना जा सकता है।

अगले 2-3 हफ्तों में ऐसे तीन स्टॉक दिख रहे हैं, जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है:

Bank of Baroda

सब समाचार

+ और भी पढ़ें