Get App

Hot stocks : HUL और मारुति के साथ ही आगे इन शेयरों में देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन, बनी रहे नजर

Chartist Talk : सेंट्रम के नीलेश जैन ने कहा कुल मिलाकर देखें तो बाजार का टेक्निकल सेटअप कमजोर ल रहा है। लेकिन अगस्त की मंथली एक्सपायरी के साथ ही कोई भी पॉजिटिव ट्रिगर निफ्टी में एक मजबूत शॉर्ट-कवरिंग रैली को जन्म दे सकता है। नीलेश जैन सेंट्रम ब्रोकिंग में इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च हेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 11:18 AM
Hot stocks : HUL और मारुति के साथ ही आगे इन शेयरों में देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन, बनी रहे नजर
नायका ने वीकलीचार्ट पर,इस शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ एक मज़बूत बेस बनाया है,जिसे आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल फ़ॉर्मेशन माना जाता है। 232 रुपये से ऊपर जाने पर इसके लिए 280 रुपये के आसपास के ऊपरी लक्ष्य के लिए रास्ता खुल जाएगा

Chartist Talk : सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी तकनीकी और डेरीवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन का कहना है कि इस महीने मारुति सुजुकी में लगभग 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अब इसकी RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ओवरबॉट जोन में है, इसलिए वर्तमान स्तर पर मारुति सुजुकी में नए निवेश के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल नहीं दिख रहा है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि HULमें हालिया प्राइस मोमेंटम से संकेत मिलता है कि इसका सबसे बुरा समय पीछे छूट गया है। उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में यह शेयर 3,000 रुपये से अधिक के नए रिकॉर्ड हाई को छूने के लिए तैयार है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : मारुति सुजुकी ने 13,400 रुपये के पास एक ट्राइएंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जिसे एक ब्रेकअवे गैप का सपोर्ट भी हासिल है। इस ब्रेकआउट का पहला टारेगट 15,500 रुपये के आसपास है। जबकि इसका एग्रेसिव टारगेट 16,500 रुपये पर है। हालांकि, यह देखते हुए कि इस महीने स्टॉक में लगभग 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है और RSI ओवरबॉट क्षेत्र में है, मौजूदा स्तरों पर नए निवेशों के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल नहीं दिख रहा है। इसके बजाय, स्टॉक को 13,400 रुपये पर स्थित सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए एक पोजीशनल बॉयर के रूप में धीरे-धीरे किस्तों में खरीदने की सलाह होगी।

Hindustan Unilever (HUL): नीलेश का कहना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) चार साल के कंसोलीडेशन के दौर से उबर चुका है और हालिया तेज़ी से संकेत मिल रहे हैं कि सबसे बुरा दौर शायद पीछे छूट गया है। यह शेयर निकट भविष्य में 3,000 रुपये से ऊपर के नए रिकॉर्ड हाई छूने के लिए तैयार है। इसे 2,520 रुपये पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है।

इसके अलावा उनको ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स यानी नायका भी पसंद है। ओलेक्ट्रा अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और इसमें एक गोल्डन क्रॉसओवर भी देखने को मिल रहा है। जबकि नायका ने वीकली चार्ट पर एक कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ एक मज़बूत बेस बनाया है,जिसे आमतौर पर एक ट्रेंड रिवर्सल फॉर्मेशन माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें