Chartist Talk : सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी तकनीकी और डेरीवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन का कहना है कि इस महीने मारुति सुजुकी में लगभग 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अब इसकी RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ओवरबॉट जोन में है, इसलिए वर्तमान स्तर पर मारुति सुजुकी में नए निवेश के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल नहीं दिख रहा है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि HULमें हालिया प्राइस मोमेंटम से संकेत मिलता है कि इसका सबसे बुरा समय पीछे छूट गया है। उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में यह शेयर 3,000 रुपये से अधिक के नए रिकॉर्ड हाई को छूने के लिए तैयार है।