Hot stocks : इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) में 9 फीसदी की तेज़ गिरावट के बाद, SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड सुदीप शाह का कहना है कि इस स्टॉक में बॉटम-फिशिंग से बचें और जब तक स्टॉक एक साफ़ बेस न बना ले, तब तक इससे दूर रहें। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि स्टॉक सभी अहम शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है। इससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड में कमज़ोरी बने रहने की पुष्टि होती है। RSI गिरकर 30 पर आ गया है। ये मज़बूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत है। इसी तरह ADX पर DI– का DI+ से ऊपर जाना भी नीचे की ओर दबाव बढ़ने का संकेत है।
