Get App

Hot stocks: 9% की गिरावट के बावजूद साफ बेस बनने तक इंडिगो से रहें दूर , बंपर कमाई के लिए अगले हफ्ते इन 2 स्टॉक पर लगाएं दांव

Hot stocks : सुदीप शाह ने कहा कि इंडिगो का MACD सिग्नल लाइन और ज़ीरो लाइन दोनों से नीचे चला गया है, साथ ही लाल हिस्टोग्राम बार भी बढ़ रहे हैं, जो नेगेटिव सेटअप में मजबूती आने का संकेत है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 12:09 PM
Hot stocks: 9% की गिरावट के बावजूद साफ बेस बनने तक इंडिगो से रहें दूर , बंपर कमाई के लिए अगले हफ्ते इन 2 स्टॉक पर लगाएं दांव
Hot stocks : चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ने 1,670 रुपये के पास स्थित अपने 50-डे EMA से ज़बरदस्त रिकवरी की है। नवंबर के आखिर में कुछ समय के लिए इस एवरेज से नीचे फिसलने के बावजूद, स्टॉक तेज़ी से रिकवर हुआ है

Hot stocks : इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) में 9 फीसदी की तेज़ गिरावट के बाद, SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड सुदीप शाह का कहना है कि इस स्टॉक में बॉटम-फिशिंग से बचें और जब तक स्टॉक एक साफ़ बेस न बना ले, तब तक इससे दूर रहें। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि स्टॉक सभी अहम शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है। इससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड में कमज़ोरी बने रहने की पुष्टि होती है। RSI गिरकर 30 पर आ गया है। ये मज़बूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत है। इसी तरह ADX पर DI– का DI+ से ऊपर जाना भी नीचे की ओर दबाव बढ़ने का संकेत है।

सुदीप शाह ने अगले हफ़्ते के लिए चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और PB फिनटेक को अपनी टॉप पिक चुना है। उनका कहना है कि ADX पर DI+ का DI– से ऊपर क्रॉसओवर चोलामंडलम में मज़बूत तेज़ी का संकेत दे रहा है, जबकि PB फिनटेक एक मज़बूत अपट्रेंड में बना हुआ है और लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है।

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) पर सुदीप शाह की राय

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) को 5,950–5,960 रुपये पर कड़ा रेजिस्टेंस मिला और यह तेज़ी से नीचे गिर गया। इसके चलते स्टॉक के सभी अहम शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200 DEMAs) टूट गए। यह ब्रेकडाउन निकट भविष्य में ट्रेंड में कमज़ोरी बने रहने की पुष्टि करता है। इसका RSI गिरकर 30 पर आ गया है, जो मज़बूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत देता है। जबकि ADX पर DI– का DI+ से ऊपर जाना नीचे की ओर दबाव बढ़ने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें