Get App

Hot Stocks:शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Hot Stocks:बाजार की नजर इस समय जियोपोलिटिकल स्थिति, डॉलर इंडेक्स की चाल, यूएस बॉन्ड यील्ड और FIIs को फ्लो पर रहेगी। बाजार की दिशा तय करने में इनकी अहम भूमिका होगी

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 9:02 PM
Hot Stocks:शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
अब निफ्टी के लिए 17,770 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17770 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 17350 पर स्थित 200-DMA की तरफ जा सकता है

Hot Stocks:निफ्टी 18100–18200 के सप्लाई जोन से आई बिकवाली के साथ ही बढ़ते दबाव के दौर में आ गया है। अब निफ्टी के लिए 17,770 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17770 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 17350 पर स्थित 200-DMA की तरफ जा सकता है। इस क्रम में निफ्टी के लिए 17650 के स्तर पर इंटरमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

उधर बैंक निफ्टी भी 42,000 को पार करने में सफल नहीं रहा है और 40,800 के सपोर्ट के नीचे फिसल गया है। अब इसके 39400 की तरफ फिसलने का खतरा भी दिख रहा है जो इसका 200-DMA भी है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 41100 पर बड़ी बाधा दिख रही है।

0.75 के नीचे का पुट/कॉल रेशियो और इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का शॉर्ट एक्सपोजर 78 फीसदी रहने से इस बात का संकेत मिल रहा है कि मार्केट ओवरशोल्ड है। लेकिन ध्यान रखने की बात है कि एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार ओवरबॉट और ओवरशोल्ड जोन पर ध्यान नहीं देता। बाजार की नजर इस समय जियोपोलिटिकल स्थिति, डॉलर इंडेक्स की चाल, यूएस बॉन्ड यील्ड और FIIs को फ्लो पर रहेगी। बाजार की दिशा तय करने में इनकी अहम भूमिका होगी।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट (SWASTIKA INVESTMART)के प्रवेश गौर की शॉर्ट टर्म पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें