Hot Stocks:निफ्टी 18100–18200 के सप्लाई जोन से आई बिकवाली के साथ ही बढ़ते दबाव के दौर में आ गया है। अब निफ्टी के लिए 17,770 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17770 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 17350 पर स्थित 200-DMA की तरफ जा सकता है। इस क्रम में निफ्टी के लिए 17650 के स्तर पर इंटरमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।