Nifty में 19,300-19,500 की रेंज में कंसॉलिडेशन दिख रहा है। अगर यह 19,500 के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो यह 19,770 की तरफ बढ़ता दिखेगा। गिरावट की स्थिति में 19,300 के नीचे जाने पर पहले 19,191 और फिर 18,888 तक यह जा सकता है। इस दौरान प्रॉफिट-बुकिंग हो सकती है। ओवरऑल आउटलुक बुलिश बना हुआ है, जो किसी गिरावट पर खरीदारी का मौका दे रहा है। Bank Nifty को 45,500 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। फिलहाल इसका प्रदर्शन कमजोर है। हालांकि, इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,500 है, जहां नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। अगर बैंक निफ्टी 45,200 के रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट कवरिंग हो सकती है।