Get App

Hot Stocks : भेल, JB Chemicals और रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के स्टॉक्स में हो सकती है 16% तक कमाई

Bank Nifty को 45,500 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। फिलहाल इसका प्रदर्शन कमजोर है। हालांकि, इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,500 है, जहां नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। अगर बैंक निफ्टी 45,200 के रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट कवरिंग हो सकती है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 12, 2023 पर 9:57 AM
Hot Stocks : भेल, JB Chemicals और रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के स्टॉक्स में हो सकती है 16% तक कमाई
नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है। इससे मिलने वाले संकेत मार्केट ट्रेंड्स और इनवेस्टर्स सेंटिमेंट पर असर डालेंगे। कंपनियों के मुनाफे के साथ ही अमेरिका में इनफ्लेशन के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी।

Nifty में 19,300-19,500 की रेंज में कंसॉलिडेशन दिख रहा है। अगर यह 19,500 के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो यह 19,770 की तरफ बढ़ता दिखेगा। गिरावट की स्थिति में 19,300 के नीचे जाने पर पहले 19,191 और फिर 18,888 तक यह जा सकता है। इस दौरान प्रॉफिट-बुकिंग हो सकती है। ओवरऑल आउटलुक बुलिश बना हुआ है, जो किसी गिरावट पर खरीदारी का मौका दे रहा है। Bank Nifty को 45,500 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। फिलहाल इसका प्रदर्शन कमजोर है। हालांकि, इसके लिए अगला सपोर्ट लेवल 44,500 है, जहां नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। अगर बैंक निफ्टी 45,200 के रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट कवरिंग हो सकती है।

नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है। इससे मिलने वाले संकेत मार्केट ट्रेंड्स और इनवेस्टर्स सेंटिमेंट पर असर डालेंगे। कंपनियों के मुनाफे के साथ ही अमेरिका में इनफ्लेशन के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी। इंडिया में भी रिटेल इनफ्लेशन के आंकड़े आएंगे। इससे ओवरऑल इकोनॉमिक क्लाइमेट के बारे में संकेत मिलेंगे। ये सभी चीजें हमें फैसले लेने में मदद करेंगी और बाजार को लेकर हमारी रणनीति में मददगार होंगी।

यह भी पढ़ें : Adani-Hindenburg मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित, SEBI को जांच पूरा करने के लिए 14 अगस्त तक का समय

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अगल 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकता है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें