Credit Cards

Hot Stocks : केनरा बैंक, BPCL, केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 16% तक कमाई

Nifty वीकली चार्ट्स पर अप्रैल 2023 से हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स ने 18.887 पर saucer price pattern का ब्रेकआउट दिया है। इससे अपट्रेंड कनफर्म हो जाता है। हमने देखा है कि Nifty लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट का रेस्पेक्ट कर रहा है। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत देता है

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
Nifty के लिए 19,230 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इसके बाद 19,000 पर सपोर्ट है। इसके बाद 18,640 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 19,800 पर है। इसके बाद 20,060 पर रेसिस्टेंस है।

Nifty ने मंथली चार्ट्स पर ऑल-टाइम हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न (Cup & Handle pattern) का ब्रेकआउट दिया है। यह इंडेक्स (Nifty) में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। वीकली चार्ट्स पर अप्रैल 2023 से इंडेक्स हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स ने 18.887 पर saucer price pattern का ब्रेकआउट दिया है। इससे अपट्रेंड कनफर्म हो जाता है। हमने देखा है कि Nifty लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट का रेस्पेक्ट कर रहा है। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत देता है।

मोमेंटम इंडिकेटर RSI सभी टाइम फ्रेम पर 60 के लेवल के ऊपर लगातर बना हुआ है। यह इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। Nifty के लिए 19,230 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इसके बाद 19,000 पर सपोर्ट है। इसके बाद 18,640 पर सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 19,800 पर है। इसके बाद 20,060 पर रेसिस्टेंस है। ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।

GE Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है:


KEC International

इस शेयर में इनवेस्टमेंट की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 597.55 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 685 रुपये है। इसमें 560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर ने स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिखाया है। इसमें इसके रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब कारोबार हो रहा है। इसके अलावा इसने Cup & Handle Pattern का ब्रेकआउट दिया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। इसमें मई 2023 की शरुआत में ब्रेकआउट दिखा था। डेली टाइम फ्रेम पर यह शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने वीकली टाइमफ्रेम पर भी ब्रेकआउट दिया है। यह शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।

यह भी पढ़ें : इंडिया में बुल मार्केट की शुरुआत हो चुकी है, दिग्गज इनवेस्टर शकंर शर्मा ने बाजार की तेजी को रियल बताया

Canara Bank

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 325.85 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 375 रुपये है। इसमें 305 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक में मल्टी-ईयर हाई लेवल पर कारोबार हो रहा है। यह इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का संकेत है। हालांकि, 250 के लेवल पर प्राइस के Polarity में बदलाव आ सकता है, जो बताता है कि प्राइस का अंडरटोन पॉजिटिव है। डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाता आया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। इस स्टॉक के वीकली और डेली RSI लगातार बढ़ रहे हैं। ये लगातार 60 के लेवल के ऊपर बने हुए हैं। यह स्टॉक प्राइस मूवमेंट में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है। ये डेटा बताते हैं कि केनरा बैंक का शानदार प्रदर्शन जारी है।

BPCL

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 393.3 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 455 रुपये है। इसमें 370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 16 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। लॉन्ग टर्म चार्ट पर यह शेयर 2016 से सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न बनाता आ रहा है। हालांकि, वीकली चार्ट पर यह शेयर हायर टॉप हायर बॉटम बनाता आ रहा है। यह इस शेयर में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसने 355 के लेवल के करीब CIP (Change in Polarity) बनाया है। इससे इस शेयर में बुलिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। यह शेयर अपने 50, 100 और 200-डे SMA से ऊपर बना हुआ है। यह इस शेयर में बुलिश स्ट्रक्चर का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI वीकली टाइमफ्रेम पर बढ़ रहा है। यह लगातार 65 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। यह इस शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।