Get App

Hot Stocks: सीजी पावर, KPIT टेक्नोलॉजीज, बोरोसिल में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 23% का रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

Borosil का शेयर वर्तमान में अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहा है, जिससे पता चलता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:33 AM
Hot Stocks: सीजी पावर, KPIT टेक्नोलॉजीज, बोरोसिल में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 23% का रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश
CG Power and Industrial Solutions डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर प्लॉट किया गया आरएसआई 60 अंक से ऊपर बना हुआ है

कमजोर ग्लोबल रुझानों के चलते भारतीय बाजार में भी दबाव नजर आ रहा है। रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिल रही है। आज सुबह के शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है जबकि सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है।

ऐसे बाजार में भी GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने ऐसे तीन स्टॉक्स सुझायें हैं जो अगले 2-3 हफ्तों में जोरदार रिटर्न देने के दमखम रखते हैं

Borosil: Buy | LTP: Rs 415 | Stop-Loss: Rs 356 | Target: Rs 500 | Return: 20 percent

बोरोसिल वर्तमान में अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें