Nifty बीते हफ्ते कमजोरी के साथ बंद हुआ। वीकली चार्ट पर इसने शूटिंग स्टार पैटर्न दिखाया। हालांकि, इस पैटर्न का तभी मतलब होता है जब कैंडल का लो टूट जाता है, जो फिलहाल नहीं दिख रहा है। Nifty का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह अपने 20, 50,100 और 100-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। निफ्टी का 20-DEMA अभी 18,465 पर है और जब तक गिरावट की स्थिति में यह लेवल टूट नहीं जाता, हम निफ्टी के शॉर्ट टर्म में बुलिश ट्रेंड में बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।