Get App

Hot Stocks: फर्स्ट सॉल्यूशंस, Hikal और NESCO के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 16% तक कमाई

मार्केट में अच्छी बात यह दिख रही है कि चढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। अभी NSE500 के 69 फीसदी स्टॉक्स अपने 200 DEMA से ऊपर बने हुए हैं। अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने वाले NSE के शेयरों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके अलावा ये दोनों आंकड़े अब भी ओवरबॉट जोन से दूर हैं। Nifty Smallcap Index पिछले 11 हफ्तों से लगातार बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 4:08 PM
Hot Stocks: फर्स्ट सॉल्यूशंस, Hikal और NESCO के शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 16% तक कमाई
शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को निफ्टी में 18,465 पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बनाए रखना चाहिए। तेजी की स्थिति में हम इस महीने निफ्टी को पहले 18,887 और उसके बाद 19,000 की तरफ बढ़ते देख सकते हैं।

Nifty बीते हफ्ते कमजोरी के साथ बंद हुआ। वीकली चार्ट पर इसने शूटिंग स्टार पैटर्न दिखाया। हालांकि, इस पैटर्न का तभी मतलब होता है जब कैंडल का लो टूट जाता है, जो फिलहाल नहीं दिख रहा है। Nifty का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह अपने 20, 50,100 और 100-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। निफ्टी का 20-DEMA अभी 18,465 पर है और जब तक गिरावट की स्थिति में यह लेवल टूट नहीं जाता, हम निफ्टी के शॉर्ट टर्म में बुलिश ट्रेंड में बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

मार्केट में अच्छी बात यह दिख रही है कि चढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। अभी NSE500 के 69 फीसदी स्टॉक्स अपने 200 DEMA से ऊपर बने हुए हैं। अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचने वाले NSE के शेयरों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके अलावा ये दोनों आंकड़े अब भी ओवरबॉट जोन से दूर हैं। Nifty Smallcap Index पिछले 11 हफ्तों से लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : गंगवाल परिवार की बिकवाली ने तोड़े Indigo के शेयर, रिकवरी होगी या निकालें मुनाफा?

डेरिवेटिव की बात करें तो पुट-कॉल रेशियो 1 से नीचे है, जो अभी ओवरबॉट नहीं है। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग और शॉर्ट का रेशियो 0.86 है, जो यह दिखाता है कि FIIs लॉन्ग के मुकाबले शॉर्ट ज्यादा कैरी कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से किसी तरह के पॉजिटिव संकेत से FIIs की तरफ से इंडेक्स फ्यूचर्स में नई शॉर्ट कवरिंग दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें