Nifty 26 जून की रेंज में दिखा। चढ़ने और उतरने के बाद यह थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। वीकली चार्ट पर डार्क क्लाउड कवर के बेयरिश फॉर्मेशन के बाद इसने डाउनसाइड में फॉलोथ्रू नहीं किया है। टर्नओवर लोअर साइड पर बना हुआ है। कैश सेगमेंट में 24 अप्रैल के बाद यह सबसे कम लेवल पर है। 31 मार्च के बाद से Nifty कभी 20-डे EMA के सपोर्ट से नीचे बंद नहीं हुआ है। अभी Nifty का 20-डे EMA 18,645 पर है। डेली चार्ट पर पिछला स्विंग 18,555 पर है। Nifty Smallcap Index भी अपने 20-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। 26 जून को इस इंडेक्स ने डेली चार्ट पर 'हरामी' कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद चढ़कर बंद हुआ। इससे प्राइमरी अपट्रेंड फिर से शुरू होने की संभावना दिखाई देती है।
निफ्टी हाल में अपना नया ऑल-टाइम हाई बनाने से सिर्फ 1 प्वाइंट से चूक गया था। एक जरूरी चीज यह समझने के लिए है कि इस बार बाजार की तेजी में मार्केट के छोटे-बड़े सभी स्टॉक्स का कंट्रिब्यूशन दिख रहा है। इस तेजी की शुरुआत इस साल अप्रैल से हुई है। इस तेजी में ऐसे शेयरों की संख्या 75 फीसदी से ज्यादा है, जिनके प्राइस 200 DMA (days moving average) से ऊपर पहुंच गए हैं। दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 68 फीसदी था। पिछले साल दिसंबर में मार्केट ने ऑल-टाइम हाई बनाया था।
HDFC Securities में सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों में अच्छी कमाई की जा सकती है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 128.50 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 153 रुपये है। इसमें 121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 19 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में लगातार पिछले 7 हफ्तों से कंसॉलिडेशन दिख रहा है। 12 मई को खत्म हफ्ते में इस स्टॉक को अपने पिछले टॉप पर बड़े रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इस दौरान वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला। यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं। यह स्टॉक वीकली और मंथली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। आईटी सेक्टर में मिडकैप का प्रदर्शन अच्छा है। यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है।
Mahindra Holidays & Resorts India
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 295 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 325-360 रुपये है। इसमें 268 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 22 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। 13 अप्रैल को खत्म हफ्ते में इस शेयर ने वीकली चार्ट पर डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया था। 26 मई को खत्म हफ्ते में इसे उसी ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिला था। यह शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। MACD और RSI वीकली चार्ट पर बुलिश हो गए हैं। एक सेक्टर के रूप में हॉस्पिटलिटी का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से बहुत अच्छा बना हुआ है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 316.75 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 342 रुपये है। इसमें 301 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शार्ट टर्म में 8 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। 2 जून को इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर डाउन ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया। इस ब्रेकआउट के बाद इस स्टॉक ने कुछ तेजी दिखाई और करेक्शन में चला गया। अभी यह स्टॉक 100-डे EMA के अपने स्ट्रॉन्ग सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है। इसमें प्राइमरी अपट्रेंड फिर से शुरू होने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)