मार्केट में 24 जुलाई को लगातार दूसरे दिन प्रॉफिट-बुकिंग हुई। Nifty ने दिन के सबसे हाई लेवल से 100 अंक गिर गया। यह 0.37 फीसदी यानी 73 अंक गिरकर 19,672 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी को 20,000 के करीब रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। यह 7 जुलाई के बाद पहली बार अपने 5-डे EMA के नीचे बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 20, 50 और 100-डे EMA से ऊपर टिका हुआ है। यह सभी टाइम-फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। निफ्टी के डेली चार्ट पर RSI ओसिलेटर ओवरबॉट जोन से बाहर आ गया है। इससे इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दिख सकती है। हालांकि, RSI ने कोई निगेटिव डायवर्जेंस नहीं दिखाया है। इससे गिरावट सीमित रह सकती है।