Get App

Hot Stocks : इंडियन बैंक, CARE Ratings और Linde India के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 12% तक की कमाई

पिछले हफ्ते निफ्टी को 20,000 के करीब रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। यह 7 जुलाई के बाद पहली बार अपने 5-डे EMA के नीचे बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 20, 50 और 100-डे EMA से ऊपर टिका हुआ है। यह सभी टाइम-फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 9:49 AM
Hot Stocks : इंडियन बैंक, CARE Ratings और Linde India के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 12% तक की कमाई
डेरिवेटिव में हमने 19,400-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,450 पर 20-डे का EMA है भी। इसके अलावा 19,500 का पिछले रेसिस्टेंस लेवल अब सपोर्ट लेवल बन जाएगा।

मार्केट में 24 जुलाई को लगातार दूसरे दिन प्रॉफिट-बुकिंग हुई। Nifty ने दिन के सबसे हाई लेवल से 100 अंक गिर गया। यह 0.37 फीसदी यानी 73 अंक गिरकर 19,672 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी को 20,000 के करीब रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। यह 7 जुलाई के बाद पहली बार अपने 5-डे EMA के नीचे बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 20, 50 और 100-डे EMA से ऊपर टिका हुआ है। यह सभी टाइम-फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। निफ्टी के डेली चार्ट पर RSI ओसिलेटर ओवरबॉट जोन से बाहर आ गया है। इससे इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दिख सकती है। हालांकि, RSI ने कोई निगेटिव डायवर्जेंस नहीं दिखाया है। इससे गिरावट सीमित रह सकती है।

डेरिवेटिव में हमने 19,400-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,450 पर 20-डे का EMA है भी। इसके अलावा 19,500 का पिछले रेसिस्टेंस लेवल अब सपोर्ट लेवल बन जाएगा। इसलिए गिरावट की स्थिति में 19,400-19,500 निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल हो सकता है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,100 हो सकता है, यह लेवल अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से आया है। निफ्टी का पॉजिशनल ट्रेंड तब तक बुलिश बना रहेगा जब तक इसमें 19,100 से ऊपर कारोबार होता रहेगा। गिरावट की स्थिति में 19,400-19,500 को लॉन्ग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 19,100 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

यह भी पढ़ें : भारतीय कारोबारी ने लंदन में खरीदा 1160 करोड़ रुपये का घर, पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी डील

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें