Get App

Hot stocks : पॉजिटिव ट्रिगर दिखने पर बाजार में आएगा उछाल, इस हफ्ते इन दो शेयरों में देखने को मिल सकती है जोरदार तेजी

Hot picks : सुदीप शाह को लगता है कि KIMS हॉस्पिटल और GMDC में हायर हाई और लोअर लो स्तर का क्रम जारी रहेगा। मौजूदा चार्ट फॉर्मेशन को देखते हुए दोनों शेयरों के अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रखने की संभावना है। हाल के दिनों में तेज़ उछाल के बावजूद, मोमेंटम इंडीकेटर ओवरबॉट ज़ोन में नहीं हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:31 PM
Hot stocks : पॉजिटिव ट्रिगर दिखने पर बाजार में आएगा उछाल, इस हफ्ते इन दो शेयरों में देखने को मिल सकती है जोरदार तेजी
पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि जब भी एफआईआई लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 15 फीसदी के नीचे जाता है तो बाजारों में अक्सर सीमित गिरावट देखने को मिली है

Trading ideas : 18 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी लगभग 0.57 फीसदी यानी 143 अंकों की गिरावट के साथ 24,968 पर बंद हुआ। कल आई बिकवाली के बाद यह 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से और नीचे चला गया। बीएसई सेंसेक्स भी लगभग 501 अंक गिरकर 81,757 के करीब बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो ये हफ्ता मिलाजुला रहा। निफ्टी और सेंसेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉल कैप में 1.4 फीसदी और मिड कैप में 1 फीसदी की बढ़त हुई। मैक्रो डेटा अच्छे रहे हैं लेकिन अधिकांश लार्ज-कैप आईटी कंपनियों के नतीजे निराशाजनक रहे।

बीते हफ्ते के दौरान सेक्टरवार इंडेक्स मिलेजुले रहे। हेल्थकेयर (1.9%), ऑटो (1.8%), एफएमसीजी (1.2%), रियल्टी (3.4%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.7%) में सबसे ज्यादा तेजी आई। जबकि आईटी (-1.3%) और बैंक निफ्टी (-0.9%) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी में शामिल शेयरों की बात करें तो हीरो मोटो (+4.5%), एमएंडएम (+3.5%) और बजाज ऑटो (+3.4%) में सबसे ज्यादा तेजी आई।

ऐसे में अगले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि उन्हें डालमिया भारत (Dalmia Bharat) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) पसंद हैं।

डालमिया भारत (Dalmia Bharat)

इस शेयर ने मज़बूत वॉल्यूम के साथ-साथ एक मज़बूती भी दिखाई है। वर्तमान में, सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम-आधारित इंडीकेटर इस शेयर में मज़बूत तेज़ी का संकेत दे रहे हैं। इस शेयर को 2,170 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 2,260-2,240 रुपये के दायरे में खरीदारी करने की सलाह है। ऊपर की ओर,यह शॉर्ट टर्म में 2,400 रुपये के स्तर को छू सकता है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें