Get App

Hot Stocks: PSP प्रोजेक्ट्स, तेजस नेटवर्क्स, लिबर्टी शूज 2 से 3 हफ्तों में मिलेगा 16-20% रिटर्न, जानें रणनीति

Liberty Shoes एक बुलिश मोमेंटम में है और इस मोमेंटम को और ऊपर की ओर बढ़ाने के लिए इसमें एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 11:27 AM
Hot Stocks: PSP प्रोजेक्ट्स, तेजस नेटवर्क्स, लिबर्टी शूज 2 से 3 हफ्तों में मिलेगा 16-20% रिटर्न, जानें रणनीति
PSP Projects में ऊपर की तरफ 700 रुपये पर रेजिस्टेंस जोन है और इससे ऊपर जाने पर इसमें शॉर्ट टर्म में 734 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है

बाजार में लगातार छठे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 17 हजार के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी बैंक भी चौथाई परसेंट से ज्यादा फिसल गये हैं। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज OUT PERFORM कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

ऐसे बाजार में भी Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ का कहना है कि इन तीन स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 16 से 20 प्रतिशत का रिटर्न कमाने के मिल सकता है।

Tejas Networks: Buy | LTP: Rs 622.25 | Stop-Loss: Rs 560 | Target: Rs 746 | Return: 20 percent

ये काउंटर एक क्लासिकल अपट्रेंड में है और डेली चार्ट पर ट्रायएंगल फॉर्मेशन बना रहा है। इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई लगाने के बाद फिर से पिछले ब्रेकआउट 586 रुपये के स्तर को छुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें