Stock Tips: शॉर्ट टर्म में 11% मुनाफा कमाने का मौका, एक्सपर्ट ने सुझाए ये तीन शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Tips: घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex ने दो हफ्ते में 64 हजार, 65 हजार और फिर आज 66 हजार का लेवल पार कर दिया। वहीं Nifty 50 की बात करें तो आज इंट्रा-डे में 19600 के करीब पहुंच गया था। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक्सपर्ट ने तीन शेयर सुझाए हैं जिसमें पैसे लगाकर शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex ने दो हफ्ते में 64 हजार, 65 हजार और फिर आज 66 हजार का लेवल पार कर दिया। वहीं Nifty 50 की बात करें तो आज इंट्रा-डे में 19600 के करीब पहुंच गया था। इंट्रा-डे में यह 19,565.75 तक पहुंचा था। ब्रोकरेज फर्म एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक डेली चार्ट पर इसने बियरिश एन्गल्फिंग पैटर्न बनाया है जिससे इसकी तेजी के सुस्त होने के आसार दिख रहे हैं। बियरिश सिग्नल के बावजूद ओवरऑल ट्रेंड तक तक पॉजिटिव बना हुआ है जब तक निफ्टी 19300 के सपोर्ट लेवल के पार बना हुआ है।

    रूपक डे के मुताबिक अगर निफ्टी इस सपोर्ट लेवल से नीचे आता है तो यह 19,000-18,900 के लेवल तक आ सकता है। वहीं अपर साइड में इसने आज 19500 के रेजिस्टेंस लेवल को पार किया लेकिन फिर इसके नीचे आ गया यानी इसके ऊपर का लेवल कायम नहीं रह सका। बैंक निफ्टी की बात करें तो रूपक डे के मुताबिक इसने 44800 का सपोर्ट लेवल ब्रेक कर दिया और अब इसे 44500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अगर निफ्टी बैंक में कमजोरी आती है तो इसे खरीदने के मौके के तौर पर देखना चाहिए। अपसाइड बात करें तो इसे 45 हजार के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो उन्होंने तीन शेयर सुझाए हैं जिसमें पैसे लगाकर शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं।

    Varun Beverages Share Price: 6 साल में 1000% चढ़ा शेयर, लेकिन ब्रोकरेज अब भी इस कारण लगा रहे दांव


    NCC

    एनसीसी ने डेली चार्ट पर कंसालिडेशन पैटर्न ब्रेक कर दिया है जिसके बाद अब यह ऊपर चढ़ेगा। अभी यह अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है जो मजबूती का संकेत है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने बुलिश क्रॉसओवर बनाया है जिससे इसके भाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 131.65 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा लेवल से यह 11 फीसदी चढ़कर 145 रुपये पर पहुंच सकता है लेकिन 130 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    Patanjali Foods के शेयरों का आज मार्केट में कोई खरीदार नहीं, इस कारण निवेशकों ने बनाई दूरी

    NMDC

    नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के शेयरों ने डेली चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे अब आगे इसमें बुलिश रुझान शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। इसने 50 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) यानी 107.92 रुपये के लेवल को पार कर दिया है जो मजबूती का संकेत दे रहा है। वहीं RSI ने बुलिश क्रॉसओवर बनाया है जिससे भाव ऊपर चढ़ने के संकेत मिल रहे। इसके शेयर अभी बीएसई पर 110.40 रुपये पर है और अभी यह 120 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि निवेश के लिए इसमें 107 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    Sensex@66000: पहली बार 66 हजार के पार सेंसेक्स, दो हफ्ते में दो हजार से अधिक प्वाइंट्स की तेजी

    CG Power and Industrial Solutions

    सीजी पावर ने हाल ही में डेली चार्ट पर स्विंग हाई पार किया जिससे इसमें गिरावट का रुझान पलटने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा यह शेयर नियर-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है और RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) बुलिश क्रॉसओवर में है जिससे इसमें आगे तेजी के संकेत दिख रहे हैं। नीचे इसे 384 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और ऊपर 425 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस दिख रहा है यानी कि इसके 425 रुपये तक जाने के आसार दिख रहे हैं। अभी यह बीएसई पर 404 रुपये पर है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 13, 2023 2:47 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।