Credit Cards

Hot Stocks : सन फार्मा, Tata Motors और NTPC में शॉर्ट टर्म में होगी शानदार कमाई

शॉर्ट टर्म में निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड तब तक पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है जब तक यह 18,700 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है। यह लेवल अहम है, क्योंकि गिरावट से बचाने वाले पुट राइटर्स इस लेवल पर एक्टिव है। इससे निफ्टी में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं दिख रही। Nifty के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,000 पर है। अगर यह लेवल मजबूती के साथ टूट जता है तो निफ्टी को हम 19,450 की तरफ बढ़ता देख सकते हैं

अपडेटेड Jun 30, 2023 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty में स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखा है, क्योंकि बुल्स अपना कंट्रोल बनाए हुए हैं। 44,000 का पिछला रेसिस्टेंस लेवल अब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल बन गया है, जो बुल्स को थोड़ा कंफर्ट दे रहा है। तेजी की स्थिति में अगला रेसिस्टेंस 44,500 पर है, जहां पुट राइटर्स दिख रहे हैं।

Nifty ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है। इस तेजी को डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन ब्रेकडाउन का सपोर्ट मिला है। इससे स्ट्रॉन्ग अपवॉर्ड मोमेंटम का संकेत मिलता है। इसके अलावा निफ्टी ने वीकली चार्ट पर डार्क क्लाउड कवर पैटर्न को सफलतापूर्वक निरस्त (invalidate) किया है। यह ध्यान रखने वाली बात है कि असफल पैटर्न (failed Patterns) के बाद अक्सर शुरुआती पैटर्न के मुकाबले ज्यादा प्राइस मूवमेंट देखने को मिलता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड तब तक पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है जब तक यह 18,700 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है। यह लेवल अहम है, क्योंकि गिरावट से बचाने वाले पुट राइटर्स इस लेवल पर एक्टिव है। इससे निफ्टी में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं दिख रही।

Nifty के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,000 पर है। अगर यह लेवल मजबूती के साथ टूट जता है तो निफ्टी को हम 19,450 की तरफ बढ़ता देख सकते हैं। Bank Nifty में स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखा है, क्योंकि बुल्स अपना कंट्रोल बनाए हुए हैं। 44,000 का पिछला रेसिस्टेंस लेवल अब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल बन गया है, जो बुल्स को थोड़ा कंफर्ट दे रहा है। तेजी की स्थिति में अगला रेसिस्टेंस 44,500 पर है, जहां पुट राइटर्स दिख रहे हैं। एक बार इस लेवल के पार निकल जाने के बाद बैंक निफ्टी 45,000 की तरफ बढ़ेगा। ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स को खरीदारी का एप्रोच रखना चाहिए। इस दौरान ऊपर बताए गए सपोर्ट लेवल का इस्तेमाल स्टॉपलॉस के रूप में करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सेम-सेक्स कपल और LGBTQ+ कम्युनिटी के लिए खुल रहे इंश्योरेंस कंपनियों के दरवाजे


LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

Sun Pharmaceutical Industries

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,022 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,100-1,120 रुपये है। इसमें 998 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 10 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में डेली चार्ट पर बढ़ते वॉल्यूम के साथ स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस स्टॉक ने पिछले दो हफ्ते के हाई को पार कर लिया है, जो बुलिश मोमेंटम का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने क्रॉसओवर के साथ बाय सिग्नल की पुष्टि की है। इस स्टॉक को इसके 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) पर सपोर्ट हासिल है। यह बुल्स के लिए कुशन (Cushion) का काम करेगा।

Tata Motors

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 574 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 605-610 रुपये है। इसमें 574 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में 4 फीसदी मुनाफा कमाने की गुंजाइश शॉर्ट टर्म में दिख रही है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक पिछले कंजेशन से ऊपर चला गया है। यह उम्मीद बढ़ने का संकेत है। डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक अपने नियर-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा RSI बुलिश क्रॉसओवर में है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के 610 रुपये की तरफ बढ़ने की संभावना है।

NTPC

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 189 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 195-199 रुपये है। इसमें 184 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। डेली चार्ट पर इसने बढ़ते वॉल्यूम के साथ कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिखाया है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने क्रॉसओवर के साथ बाय सिग्नल को कनफर्म किया है। इसने क्लोजिंग बेसिस पर अपने पिछले हाई को पार कर लिया है। इस स्टॉक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश दिख रहा है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।