Sudeep Shah picks : एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह तीन PSU शेयरों बीएचईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और केनरा बैंक पर काफी बुलिश बने हुए हैं, लेकिन अक्टूबर माह में 23 प्रतिशत की तेजी के बाद सैगिलिटी पर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते वॉल्यूम और लगातार अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होने से BHEL को सपोर्ट मिला है और यह अपने ट्रेंडलाइन से ऊपर ब्रेकआउट दे रहा। ये स्टॉक में मजबूत तेजी कायम रहने का संकेत है। भारी वॉल्यूम साथ 425-390 रुपये की सीमा को तोड़कर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी मजबूत अपट्रेंड की पुष्टि कर रहा है।
