Credit Cards

Hot Stocks Today : एनबीसीसी और Indian Hotels के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : बीते हफ्ते RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने बाजार को सरप्राइज नहीं किया। वीकली चार्ट्स पर Nifty ने 'Dragonflyk Dogi' बनाया है। इसलिए यह वक्त सावधानी बरतने का है, क्योंकि हम अभी मुश्किल से पूरी तरह से बाहर नहीं आए हैं। टेक्निकल नजरिए से देखें तो अब भी 19,720-19,750 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है

अपडेटेड Oct 10, 2023 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Nifty अगर इस हफ्ते 19,720-19,750 के रेसिस्टेंस लेवल का पार कर लेता है तो उसे 19,800-19,850 पर दूसरा रेसिस्टेंस मिलेगा। 19,580-19,500 सपोर्ट का लेवल होगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 19,650 के लेवल पर पहुंच गया। पिछला हफ्ता छोटा रहा, लेकिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। ग्लोबल सेंटिमेंट बेहतर होने से हफ्ते के मध्य में मजबूती देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद का ट्रेंड कनविंसिंग नहीं लग रहा। तस्वीर स्पष्ट होने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने बाजार को सरप्राइज नहीं किया। वीकली चार्ट्स पर Nifty ने 'Dragonflyk Dogi' बनाया है। इसलिए यह वक्त सावधानी बरतने का है, क्योंकि हम अभी मुश्किल से पूरी तरह से बाहर नहीं आए हैं। टेक्निकल नजरिए से देखें तो अब भी 19,720-19,750 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। अगर इस हफ्ते निफ्टी इस लेवल का पार कर लेता है तो उसे 19,800-19,850 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। 19,580-19,500 सपोर्ट का लेवल होगा।

    Angel One के सीनियर एनालिस्ट Osho Krishan का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि इससे अगले 2-3 हफ्तों में अच्छा मुनाफा मिल सकता है:

    यह भी पढ़ें : Vedanta पर कर्ज के भारी बोझ का असर उसकी इंडियन कंपनियों पर भी पड़ रहा है, समझिए यह पूरा मामला

    Indian Hotels Company


    इस स्टॉक्स को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 422.95 रुपये है। इसमें 405 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 445 रुपये है। Indian Hotels के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में 5 फीसदी कमाई हो सकती है। हाल में इस स्टॉक में ब्रेकआउट जोन के नेकलाइन से स्ट्रॉन्ग रिबाउंड दिखा है। यह स्टॉक डेली टाइमफ्रेम पर अपने अहम EMA के ऊपर दिख रहा है। यह हायर-हाई और हायर-लो बनाता दिखा है। इस स्टॉक में अपट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। इसे 420 रुपये के करीब खरीदा जा सकता है।

    NBCC

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 61 रुपये है। इसमें 56.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 68 रुपये है। NBCC के शेयरों में अगले 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। हाल में इसमें अच्छा वॉल्यूम नजर आया है। यह इस शेयर में जल्द ब्रेकआउट का संकेत है। हालिया तेजी में RSI पर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा है। यह इसमें तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। इसे 60-60.5 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।