Hot Stocks Today : Nifty 11 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बाद थोड़ा चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, यह नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसकी क्लोजिंग 27.7 प्वाइंट्स की मजबूती के साथ 20,997 पर हुई। Nifty के नई ऊंचाई पर पहुंच जाने के बाद सभी टाइमफ्रेम पर मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, क्योंकि निफ्टी में इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इसमें 20-डे, 50-डे, 20-वीक और 50-वीक SMA शामिल हैं। ऑप्शन सेगमेंट में हमें 20,500-20,600 पर पुट राइटिंग देखने को मिली है। ट्रेडर्स को लॉन्ग्स बनाए रखने की सलाह है। इस दौरान उन्हें क्लोजिंग बेसिस पर 20,500 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Nifty के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल 21,430 होगा। 11 दिसंबर को Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों का प्रदर्शन निफ्टी से बेहतर रहा। स्ट्रेटेजी का बात करें तो सेलेक्टिव बाइंग एप्रोच सही रहेगा। उन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह है, जो लगातार ब्रेकआउट बना रहे हैं।
दिग्गज टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इससे 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है :
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 945 रुपये है। इसमें 890 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,010-1,050 रुपये है। Care Ratings के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने वीकली चार्ट पर एसेंडिंग ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट किया है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह शेयर वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 386 रुपये है। इसमें 360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 420-440 रुपये है। Fortis Healthcare के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। इसने वीकली और मंथली दोनों ही चार्ट पर ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। अगर सेक्टर की बात करें तो हॉस्पिटल सेक्टर में अच्छी संभावना दिख रही है। यह सेक्टर शॉर्ट से मीडियम टर्म चार्ट पर स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।