Hot Stocks Today : Nifty में 11 अक्टूबर को पूरे दिन स्ट्रेंथ दिखा। सेंटीमेंट बुलिश रहा। आवर्ली चार्ट पर निफ्टी इनवर्टेड हेड-एंड-शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद 200-पीरियड सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर पहुंच गया। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। यह अब 20,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। सपोर्ट की रेंज 19.700-19,750 होगी। Bank Nifty में F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसॉलिडेशन फेज देखने को मिला। इस सूचकांक के लिए 44,400 पर सपोर्ट है, जबकि 44,700 पर रेसिस्टेंस है। इस सूचकांक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रटेजी सही रहेगी। अगर यह 44,700 लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। फिर इसके 45,000 की तरफ बढ़ने की संभावना है।