Get App

Hot Stocks Today : एसीसी, Asian Granito और मोतीलाल फाइनेंशियल में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई

Hot Stocks Today : Nifty आवर्ली चार्ट पर इनवर्टेड हेड-एंड-शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद 200-पीरियड सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर पहुंच गया। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। यह अब 20,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। सपोर्ट की रेंज 19.700-19,750 होगी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 9:47 AM
Hot Stocks Today : एसीसी, Asian Granito और मोतीलाल फाइनेंशियल में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई
HOT STOCKS TODAY : BANK NIFTY में F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसॉलिडेशन फेज देखने को मिला। इस सूचकांक के लिए 44,400 पर सपोर्ट है, जबकि 44,700 पर रेसिस्टेंस है। इस सूचकांक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रटेजी सही रहेगी।

Hot Stocks Today : Nifty में 11 अक्टूबर को पूरे दिन स्ट्रेंथ दिखा। सेंटीमेंट बुलिश रहा। आवर्ली चार्ट पर निफ्टी इनवर्टेड हेड-एंड-शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद 200-पीरियड सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर पहुंच गया। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। यह अब 20,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। सपोर्ट की रेंज 19.700-19,750 होगी। Bank Nifty में F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसॉलिडेशन फेज देखने को मिला। इस सूचकांक के लिए 44,400 पर सपोर्ट है, जबकि 44,700 पर रेसिस्टेंस है। इस सूचकांक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रटेजी सही रहेगी। अगर यह 44,700 लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। फिर इसके 45,000 की तरफ बढ़ने की संभावना है।

LKP Securites के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Metro Brands ने बनाई ग्रोथ की आक्रामक रणनीति, अभी शेयरों पर दांव लगाने से हो सकती है अच्छी कमाई

Motilal Oswal Financial Services

सब समाचार

+ और भी पढ़ें