Get App

Hot Stock: ये 3 शेयर सिर्फ 14 दिन में देंगे 18% का रिटर्न, ऐसा रिटर्न PPF या FD पर नहीं मिलेगा

Hot Stocks Today : Nifty 13 दिसंबर को 20,800 के सपोर्ट लेवल के पार बंद हुआ। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। स्टॉपलॉस 20,800 पर लगाया जा सकता है। नियर टर्म में निफ्टी के लिए 21,400/21,500 का लेवल दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 11:44 PM
Hot Stock: ये 3 शेयर सिर्फ 14 दिन में देंगे 18% का रिटर्न, ऐसा रिटर्न PPF या FD पर नहीं मिलेगा
Hot Stocks Today : Bank Nifty ने स्ट्रेंथ दिखाया है। इसने 46,800 के अपने अहम सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है। इसमें लोअर लेवल से तेजी देखने को मिली। तेजी जारी रहने के लिए बैंक निफ्टी का 47,200 से ऊपर बने रहना जरूरी है। 47,500 के ऊपर बंद होने पर इसमें तेजी दिख सकती है, क्योंकि इस लेवल पर कॉल लेवल एक्टिव हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में आज यानि 14 दिसंबर को जबरदस्त तेजी आई है। दिन भर के कारोबार के अंत में Sensex 929 अंक बढ़कर 70,514.20 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 -256 अंकों की तेजी के साथ 21,182 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद ये तीन शेयर अगले दो हफ्तों में आपको 18% तक रिटर्न दे सकते हैं।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह के मुताबिक, कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इन तीन शेयरों में पर दांव लगाने की सलाह दी है।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Hero MotoCorp

सब समाचार

+ और भी पढ़ें