सेंसेक्स और निफ्टी में आज यानि 14 दिसंबर को जबरदस्त तेजी आई है। दिन भर के कारोबार के अंत में Sensex 929 अंक बढ़कर 70,514.20 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 -256 अंकों की तेजी के साथ 21,182 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। करेंट लेवल्स को देखते हुए ट्रेडर्स नए लॉन्ग पॉजिशंस ले सकते हैं। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद ये तीन शेयर अगले दो हफ्तों में आपको 18% तक रिटर्न दे सकते हैं।