Hot Stocks Today : बैंक ऑफ इंडिया, Tata Communications और UBI के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 19% तक कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी अगर पहले रेसिस्टेंस को पार कर जाता है तो दूसरा रेसिस्टेंस करीब 19,642 लेवल पर है, जहां 20-डे SMA स्थित है। मार्च 2023 से रैली की शुरुआत के बाद 2 अगस्त को पहली बार 20-डे SMA टूटा (breach) था। इसलिए 20-डे SMA का पिछला सपोर्ट अब रेसिस्टेंस लेवल बन सकता है

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : अगर निफ्टी 19,650 को पार कर जाता है तो ट्रेडर्स को अपने शॉर्ट पॉजिशन काट (Cut) देने चाहिए। 19,650 के ऊपर जाने पर हम निफ्टी के 19,991 के ऑल-टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ते देख सकते हैं। निफ्टी ने 14 अगस्त को 19,257 पर जो लो बनाया था, वह अब इसके लिए सपोर्ट बन जाएगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty 14 अगस्त को दोपहर से पहले 19,257 के लो लेवल तक गिर गया था। उसके बाद 50-DMA पर सपोर्ट लेने के बाद इसमें रिकवरी आई। डेली चार्ट पर यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ हरे निशान में बंद हुआ। हैमर कैंडलस्टिक का बनना बुलिश ट्रेंड्स के पलटने (reversal) का पहला संकेत है। हालांकि, इसकी पुष्टि तभी होगी जब निफ्टी अहम रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाएगा, जो डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से सामने आया है। यह ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस 19,600 पर है। निफ्टी के लिए दूसरा रेसिस्टेंस करीब 19,642 लेवल पर है, जहां 20-डे SMA स्थित है। मार्च 2023 से रैली की शुरुआत के बाद 2 अगस्त को पहली बार 20-डे SMA टूटा (breach) था। इसलिए 20-डे SMA का पिछला सपोर्ट अब रेसिस्टेंस लेवल बन सकता है।

    हम 19,600-19,650 की रेंज को निफ्टी के लिए स्ट्रॉन्ग सपोर्ट के रूप में देख सकते हैं। अगर निफ्टी 19,650 को पार कर जाता है तो ट्रेडर्स को अपने शॉर्ट पॉजिशन काट (Cut) देने चाहिए। 19,650 के ऊपर जाने पर हम निफ्टी के 19,991 के ऑल-टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ते देख सकते हैं। निफ्टी ने 14 अगस्त को 19,257 पर जो लो बनाया था, वह अब इसके लिए सपोर्ट बन जाएगा। जब तक निफ्टी इस लेवल के नीचे नहीं जाता है ट्रेडर्स को एग्रेसिव शॉर्ट पॉजिशंस नहीं बनाने की सलाह है।

    यह भी पढ़ें : कौन बनेगा करोड़पति : जानिए उम्र 60 साल पहुंचने तक आप कैसे तैयार कर सकते हैं करोड़ों रुपये का रिटायरमेंट फंड


    HDFC Securities के सीनियर टैक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

    Bank of India

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 89.70 रुपये है। इसमें 82 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 100 रुपये है। Bank of India के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 11.5 फीसदी रिटर्न कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम ज्यादा रहा है। पिछले कुछ महीनों से सरकारी बैकों का प्रदर्शन शानदार रहा है। यह स्टॉक अपने सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर है। इससे सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। कुछ हफ्तों के कंसॉलिडेशन के बाद इस स्टॉक में दोबारा प्राइमरी अपट्रेंड शुरू होता दिख रहा है।

    Tata Communications

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,705.65 रुपये है। इसमें 1,611 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,803-1,890 रुपये है। इस शेयर में 2-3 हफ्तों में 10.8 फीसदी की कमाई हो सकती है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश रहा है। वीकली चार्ट पर इसने हायर टॉप और हायर बॉटन बनाया है। Tata Communications के शेयर के लिए उसके 20-DEMA पर सपोर्ट दिख रहा है। इस शेयर ने हाल में अपने पिछले टॉप सपोर्ट की तरफ थ्रोबैक गिरावट दिखाई है। ADX इंडिकेटर अब बुलिश ट्रेंड में दिख रहा है। यह शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर दिख रहा है। यह सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड की उम्मीद दिखाता है।

    Union Bank of India

    यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में शानदार कमाई करा सकता है। इसमें खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 92 रुपये है। इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 100-110 रुपये है। इसमें 2-3 हफ्तों में 19 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। UBI के स्टॉक को 20-डे SMA पर सपोर्ट मिलता रहा है। इसका 20-डे एसएमए 88 रुपये है। पिछले दो हफ्तों में इस स्टॉक ने काफी लचीलापन दिखाया है। ऐसा लगता है कि इस स्टॉक ने पिछले तीन हफ्तों के प्राइस कंसॉलिडेशन से ब्रेक आउट किया है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स वीकली और मंथली चार्ट्स पर बुलिश हो चुके हैं।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    Rakesh Ranjan

    Rakesh Ranjan

    First Published: Aug 16, 2023 9:53 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।