Hot Stocks Today : Nifty में 16 अगस्त को दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी आई। हालांकि, मार्केट का शॉर्ट टर्म आउटलुक कमजोर बना हुआ है। निफ्टी के 21 दिन के अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बंद होने से इसके संकेत मिले हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने बेयरिश क्रॉसओवर दिखाया है। यह निराशाजनक सेंटिमेंट का संकेत है। जब तक निफ्टी 19,521 के नीचे बना रहता है करेंट ट्रेंड में स्ट्रेंथ की कमी बनी रहेगी। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 19,250 पर सपोर्ट दिख रहा है। Bank Nifty को हाल में उसके 100-डे मूविंग एवरेज (DMA) पर सपोर्ट मिला है। यह लेवल 43,600 है। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 44,000 पर दिख रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 44,300 या 44,500 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
LKP Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति में कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
Power Grid Corporations of India
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 217.45 रुपये है। इसमें 210 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 230 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी रिटर्न कमाया जा सकता है। उल्लेखनीय तेजी के बाद NTPC के शेयरों में करेक्शन का फेज दिखा है। इसे 20-DMA पर सपोर्ट मिला है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI एक पॉजिटिव क्रॉसओवर का संकेत दे रहा है। इससे मोमेंटम में मजबूती की पुष्टि होती है। इस शेयर मे 210 रुपये पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,135.55 रुपये है। इसमें 1,100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,220 रुपये है। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 7.4 फीसदी की कमाई हो सकती है। KPIT Tech के स्टॉक ने अपने अहम मूविंग एवरेज से बने रहने की काबिलियत दिखाई है। यह इसमें तेजी जारी रहने का संकेत है। वीकली RSI में फेवरेबल क्रॉसओवर बढ़ते पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत देता है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के हायर लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। इसे 1,100 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।