Hot Stocks Today : Nifty ने 1 नवंबर को फेडरल रिजर्व की मीटिंग के नतीजों के पहले दबाव का सामना किया। लेकिन, यह 18,940 का सपोर्ट लेवल बनाए रखने में कामयाब रहा। अब इसके लिए 19,100 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट करने के बाद शॉर्ट-कवरिंग दिख सकती है। ऐसे में यह 19,250-19,300 की रेंज की तरफ बढ़ेगा। गिरावट की स्थिति में अगर 18,940 का सपोर्ट लेवल क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। फिर निफ्टी नया लो बना सकता है। Bank Nifty ने Doji Candlestick Pattern बनाया है। यह मौजूदा लेवल पर अनिर्णय की स्थिति का संकेत है। Bulls और Bears के बीच खींचतान जारी है। नेक्स्ट रेसिस्टेंस 43,000 पर दिख रहा है। इस लेवल पर कॉल साइड में अच्छा ओपन इंटरेस्ट खड़ा है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग दिख सकती है, जिससे यह सूचकांक 43,500 की तरफ कदम बढ़ा सकता है। गिरावट की स्थिति में बैंक निफ्टी को 42,400 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर यह लेवल क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता है तो बिकवाली दबाव बढ़ जाएगा।