Hot Stocks Today : बेयर्स ने 2 अगस्त को मार्केट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। डेली चार्ट पर Nifty में कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट दिखा। इसके बाद डेली RSI में निगेटिव डायवर्जेंस फॉर्मेशन बना। इससे कमजोरी के स्ट्रेंथ का पता चलता है। इसके अलावा निफ्टी अहम 21-EMA के नियर-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। मार्च 2023 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इसलिए यह करेक्शन यहां रुकने वाला नहीं है। निफ्टी के 19,500 के नीचे जाने पर 19,300 के लेवल तक करेक्शन दिख सकता है। Bank Nifty का परिदृश्य भी बेयरिश दिखता है। ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ इसमें राइजिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकडाउन देखने को मिला है।
बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 45,200 हो सगकता है। अगर इंडेक्स इस लेवल को पार करने में कामयाब हो जाता है तो मार्केट में कुछ खरीदारी देखने को मिल सकती है। गिरावट की स्थिति में इसे 44,600-44,500 पर सपोर्ट मौजूद है। अगर इंडेक्स इस सपोर्ट जोन से ऊपर बना रहता है तो कुछ खरीदारी दिख सकती है। ऐसे में इंडेक्स 45,000 की तरफ बढ़ सकता है।
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित एक शेयर को खरीदने और दो के फ्यूचर्स को बेचने की सलाह दी:
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 711.65 रुपये है। इसमें 680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 750-770 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी कमाई हो सकती है। Berger Paints के स्टॉक ने वीकली चार्ट पर मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। यह इस स्टॉक की दिशा में बड़े बदलाव का संकेत है। इस स्टॉक ने 5 हफ्ते के अपने पिछले हाई को पार कर लिया है। यह अपवॉर्ड मोमेंटम का संकेत देता है। इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे बाय सिग्नल की पुष्टि होती है। ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स के लिए इस स्टॉक में 680 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है।
इस शेयर के फ्यूचर्स को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 18,383.95 रुपये है। इसमें 18,900 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 18,00-17,500 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 4.8 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। डेली चार्ट पर Bosh Futures ने ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा। इससे इस शेयर के ट्रेंड में बदलाव का संकेत मिलता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने 40 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। इससे बुलिश मोमेंटम खत्म होने का पता चलता है। यह कमजोरी का संकेत है। इस शेयर के लिए 18,800-19,00 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस है। यहां सेलिंग प्रेशर दिख सकता है।
इस बैंक के फ्यूचर्स को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,386.35 रुपये है। इसमें 1,430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,360-1,320 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 4.8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। IndusInd Bank के स्टॉक में राइजिंग वेज पैटर्न से गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक में बेयरिश ट्रेंड का संकेत है। इसके अलावा यह स्टॉक अपने 21-EMA से नीचे जा चुका है। इससे नेगिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। RSI इंडिकेटर्स भी इस स्टॉक में कमजोरी के संकेत दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।