Hot Stocks Today : Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-टाइम हाई पर कप-एंड-हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर बना हुआ है। यह लॉन्ग टर्म में इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। निफ्टी ने पिछले दो हफ्तों के अपने निचले स्तर को तोड़ दिया है, जो बताता है कि हायर लेवल पर प्रॉफिट-बुकिंग हुई है। हमने पिछले कुछ दिनों में डेली चार्ट्स पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉट्म फॉर्मेशन देखा है, जो शॉर्ट टर्म में गिरावट (Correction) का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI नीचे आ रहा है। यह डेली चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है, जो यह बताता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम घट रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। पहले यह 19,234 तक आएगा। उसके बाद 18,887 तक आ सकता है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का कहना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों के नाम बताए हैं:
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 64.40 रुपये है। इसमें 59 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 72.5 रुपये है। इस स्टॉक में 12.6 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। IDBI Bank का शेयर अच्छा अपवॉर्ड मोमेंटम दिखा रहा है। यह कई साल के 61 रुपये के अपने रेसिस्टेंस लेवल से बाहर आ गया है। कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट बुलिश ट्रेंड की शुरुआत को सपोर्ट कर रहा है। MACD ने जीरो लाइन के ऊपर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे राइजिंग मोमेंटम की पुष्टि होती है। यह शेयर अपने 12 और 26-डे के EMA से लगातार ऊपर बना हुआ है। इसमें आने वाले समय में अच्छी तेजी दिख सकती है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 384.35 रुपये है। इसमें 365 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। Laurus Labs का स्टॉक पिछले 5 महीनों से मंथली चार्ट्स पर हायर टॉप हायर बॉटम बनाता आ रहा है। यह स्टॉक में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट्स पर इस स्टॉक ने वॉल्यूम कनफर्मेशन के साथ A-B-C पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर बुलिश है। डेली चार्ट पर इसने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह अपने 50,100 और 200-डे SMA से ऊपर बना हुआ है। यह इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।