Hot Stocks Today : ये 2 स्टॉक्स सिर्फ दो-तीन हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : निफ्टी का अगले कुछ दिनों में 21,500 के नीचे जाना निगेटिव सेंटिमेंट बढ़ने का संकेत होगा। 21,500 के नीचे पुट राइटर्स की बड़ी अनवाइंडिंग (Unwinding) देखने को मिल सकती है। मार्केट के आउटलुक को देखते हुए तेजी पर बेचने की रणनीति (Sale-on-rise strategy) सही रहेगी

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : वीकली एक्सपायरी के दिन Bank Nifty में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जब तक ह 48,000 के अहम लेवल के नीचे बना रहेगा ट्रेंड बेयरिश रहेगा। हालांकि, बैंक निफ्टी अपने 47,688 के सपोर्ट लेवल और 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty 3 जनवरी को 21,650 प्वाइंट्स के सपोर्ट लेवल से नीचे आ गया है। मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर दिख रहा है। अगर निफ्टी अगले कुछ दिनों में 21,500 के नीचे चला जाता है तो यह निगेटिव सेंटिमेंट बढ़ने का संकेत होगा। 21,500 के नीचे पुट राइटर्स की बड़ी अनवाइंडिंग (Unwinding) देखने को मिल सकती है। मार्केट के आउटलुक को देखते हुए तेजी पर बेचने की रणनीति (Sale-on-rise strategy) सही रहेगी। जब तक निफ्टी 21,650 से नीचे बना रहता है इस स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।

    वीकली एक्सपायरी के दिन Bank Nifty में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जब तक ह 48,000 के अहम लेवल के नीचे बना रहेगा ट्रेंड बेयरिश रहेगा। हालांकि, बैंक निफ्टी अपने 47,688 के सपोर्ट लेवल और 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी के लिए इस लेवल पर बने रहना अहम है। इस लेवल के नीचे निर्णायक ब्रेक की स्थिति में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें : न्यू ईयर 2024 में लें ये 12 रिजॉल्यूशन, फाइनेंशियल गोल हासिल करने में होगी आसानी


    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंव डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

    Kothari Products

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 133 रुपये है। इसमें 125 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 150-160 रुपये है। Kothari Products के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 20 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। यह स्टॉक इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट करता दिखा है। इस स्टॉक में इसके 20-DMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह लेवल 125 रुपये है। यह ब्रेकआउट बुलिश मोमेंटम का संकेत देता है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक पर करीबी नजर बनाए रख सकते हैं।

    Canara Bank

    इस शेयर में निवेश में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 458 रुपये है। इसमें 420 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 500-525 रुपये है। Canara Bank के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिखाया है। डेली चार्ट पर इसने हायर हाई और हायर लो बनाया है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। यह बुलिश सेंटिमेंट का कनफर्मेशन है। इस स्टॉक के लिए 420 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस शेयर के लिए पहले 500 और फिर 525 रुपये का टारगेट दिख रहा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 04, 2024 9:37 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।