Get App

Hot Stocks Today : एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, Castrol India और Healthcare Global में 2-3 हफ्तों में 15% तक कमाई के मौके

Hot Stocks Today : Nifty का प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 50,100, 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिका हुआ है। इस इंडेक्स का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि यह अपने 5 और 20-डे EMA से ऊपर बंद हुआ है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 9:50 AM
Hot Stocks Today  : एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, Castrol India और Healthcare Global में 2-3 हफ्तों में 15% तक कमाई के मौके
Hot Stocks Today : पिछले हफ्ते का निफ्टी का हाई 19,796 था, जो अब इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल हो सकता है। 19,796 के ऊपर जाने पर आने वाले हफ्तों में यह 19,868-19,991 के अगले रेसिस्टेंस लेवल की तरफ बढ़ सकता है। ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 19,300 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग्स बनाए रखने की सलाह है।

Hot Stocks Today : Nifty 7 अगस्त को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 19,597 पर हुई। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 50,100, 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिका हुआ है। इस इंडेक्स का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि यह अपने 5 और 20-डे EMA से ऊपर बंद हुआ है। डेरिवेटिव साइड में हमें 19,300-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। यह 3 अगस्त को 19,390 के स्विंग लो से मिलता है। इसलिए गिरावट की स्थिति में 19,300-19,400 को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट माना जा सकता है। इसके लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,100 पर रहने की उम्मीद है।

पिछले हफ्ते का निफ्टी का हाई 19,796 था, जो अब इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल हो सकता है। 19,796 के ऊपर जाने पर आने वाले हफ्तों में यह 19,868-19,991 के अगले रेसिस्टेंस लेवल की तरफ बढ़ सकता है। ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 19,300 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग्स बनाए रखने की सलाह है। निफ्टी में हालिया करेक्शन के दौरान मिकडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। आने वाले हफ्तों में भी दोनों सूचकांकों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Zomato का मुनाफे में आना इसके इनवेस्टर्स के लिए कितनी अच्छी खबर है?

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि मार्केट के मौजूदा माहौल में कुछ शेयरों पर दांव लगाने से छोटी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें