Hot Stocks Today : Nifty 7 अगस्त को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 19,597 पर हुई। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 50,100, 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिका हुआ है। इस इंडेक्स का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि यह अपने 5 और 20-डे EMA से ऊपर बंद हुआ है। डेरिवेटिव साइड में हमें 19,300-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। यह 3 अगस्त को 19,390 के स्विंग लो से मिलता है। इसलिए गिरावट की स्थिति में 19,300-19,400 को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट माना जा सकता है। इसके लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,100 पर रहने की उम्मीद है।