Credit Cards

Hot Stocks Today: शॉर्ट-टर्म में चाहिए 18% तक मुनाफा, तो कैस्ट्राल इंडिया सहित इन 3 शेयरों पर लगाए दांव

Hot Stocks Today: एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। उन्होंने कहा कि 21,530 का हालिया स्विंग लो, निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बन गया है और जबतक यह लेवल नहीं टूटता है, तबतक प्रत्येक गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करना चाहिए। उन्होंने शॉर्ट-टर्म के लिए निवेशकों को 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: कैस्ट्रॉल इंडिया का अगले कुछ हफ्तों में 17.5 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today: भारतीय शेयर बाजार में 5 कारोबारी दिनों के बाद मंगलवार 20 फरवरी को थोड़ी गिरावट देखी गई है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट, सीएमटी, विनय राजानी ने बताया कि निफ्टी इंडेक्स ने एक दिन पहले 22,186 का नया ऑलटाइम छुआ था। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। उन्होंने कहा कि 21,530 का हालिया स्विंग लो, निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बन गया है और जबतक यह लेवल नहीं टूटता है, तबतक प्रत्येक गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करना चाहिए। वहीं ऊपर की ओर 22,600-22,700 का स्तर तत्काल टारगेट के तौर पर काम करेगा।

    इस बीच विनय राजानी ने शॉर्ट-टर्म के लिए निवेशकों को 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनपर दांव लगाकर उन्हें बस 2-3 हफ्तों में 18% तक का मुनाफा मिल सकता है-

    1. जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement)


    इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,120 रुपये है और इसमें 880 रुपये पर स्टॉप-लॉस की सलाह है। इसमें दांव लगाने पर निवेशकों को 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। शेयर की कीमत पिछले तीन हफ्तों के कंसॉलिडेशन से बाहर आ गई है। वॉल्यूम में उछाल के साथ प्राइस ब्रेकआउट भी हुआ है। 50 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) कई हफ्तों से स्टॉक के लिए बुलिश रिवर्सल प्वाइंट के रूप में काम कर रहा है। वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम के साथ स्टॉक का प्राइमरी रुझान तेजी का है। पिछले कुछ महीनों से सीमेंट शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

    Deepak Fertilisers Share Price: इस कांट्रैक्ट के दम पर 10% चढ़ गए शेयर, 15 साल तक की टेंशन खत्म

    2. कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India)

    इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 250 रुपये है और इसमें स्टॉप लॉस 198 रुपये पर लगाने की सलाह है। इसमें दांव लगाने पर निवेशकों को 17.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। बेंचमार्क सूचकांकों में हालिया गिरावट के मुकाबले शेयर की कीमत में लचीला रुख देखा गया है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों से यह सीमित दायरे में कंसॉलिडेट हो रहा है। वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम फार्मेशन के साथ स्टॉक का रुझान तेजी का रहा है। स्टॉक का भाव इस समय सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो सभी टाइमफ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

    3. मैस्टेक (Mastek)

    इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 3,400 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 2,900 रुपये पर लगाने की सलाह है। यह शेयर अगले 2-3 हफ्ते में निवेशकों को 9 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है। डेली चार्ट पर शेयर की कीमत हायर टॉप और हायर बॉटम बना रही है। इसे अपने 50-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) सपोर्ट मिल रहा है, जो फिलहाल 2,770 रुपये पर है। मंथली चार्ट पर भी स्टॉक राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है। भाव बढ़ने के साथ वॉल्यूम में भी उछाल आया है। शेयर ने लगभग 3,000 रुपये के अहम डबल टॉप रेजिस्टेंस को पार कर लिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।