Hot Stocks: टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रुपक डे ने बताया अगले कुछ दिनों तक निफ्टी इंडेक्स में दायरे में कारोबार दिख सकता है। यह तबतक जारी रहेगा, जबतक कि इंडेक्स अपने 22,783 के ऑलटाइम हाई लेवल को न तोड़ दे। वहीं नीचे की ओर इंडेक्स को 22.500 पर तत्काल सपोर्ट है, लेकिन इससे नीचे फिसलने पर इंडेक्स में और गिरावट आ सकती है।
