Hot Stocks: टाटा पावर सहित इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव, कुछ हफ्तों में मिल सकता है 22% तक रिटर्न

Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार 19 अप्रैल को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार पांचवें दिन गिरावट आई। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर पहुंच गया। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21,700 और फिर 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks: टाटा पावर का शेयर शॉर्ट-टर्म में 22% तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार 19 अप्रैल को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार पांचवें दिन गिरावट आई। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर पहुंच गया। GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी, विद्यान सांवत का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स को 21,700 और फिर 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर इंडेक्स के लिए 22,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस हो सकता है।

इसके साथ ही विद्यान सांवत ने 3 स्टॉक्स भी सुझाए, जो शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

1. सवंर्धना मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 152 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 116 रुपये पर लगाना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। सवंर्धना मदरसन का शेयर इस मजबूत मोमेंटम दिखा रहा है और अपने 52-वीक हाई के पास कारोबार कर रहा है। इसके अलावा वीकली चार्ट पर इसका प्राइस स्ट्रक्चर शानदार दिख रहा है। शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम का फार्मेशन बना रहा है, जो इसमें ऊपर की ओर तेजी का संकेत देता है।


इसके अलावा यह शेयर अपने 20 और 50 हफ्तों के अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसमें पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि करता है। इसके अलावा इसका ADX (एवरेज डायरेक्शन इंडेक्स) भी 25 के ऊपर है, जो इसमें बुलिश मोमेंटम को मजबूत करता है। इसे देखते हुए इस शेयर को 126 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1218042024

2. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,480 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,163 रुपये पर रखना है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 17 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। भारती एयरटेल का शेयर फिलहाल नया ऑल टाइम हाई बनाने की राह पर है और इसके प्राइस स्ट्रक्चर में 2018 के बाद का सबसे मजबूत मोमेंटम देखा जा रहा है। डेली चार्ट पर भी स्टॉक हाल में कंसॉलिडेशन के दौर से बाहर आया है, जो करीब 20 दिनों तक चला। इस ब्रेकआउट को वॉल्यूम में उछाल से भी सपोर्ट मिला है।

इसके अलावा भारती एयरटेल का शेयर 20 और 50 हफ्तों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) जैसे अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है। इसका ADX स्टडी भी वीकली चार्ट पर 50 से ऊपर है और इसका +DI रेंज भी बुलिश मोमेंटम के जारी रहने का संकेत देता है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 1,266 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1318042024

3. टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company)

इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 528 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 400 रुपये पर लगाने की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। टाटा पावर के शेयर में पावर मई 2020 से अप्रैल 2022 तक रैली देखने को मिली थी। इसके बाद से इसमें धीरे-धीरे गिरावट शुरू हुई। हालांकि मई 2023 में इसने नीचे जाती ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिया है और तबसे इसने चार्ट पर ऊपर की ओर जाना जारी रखा है।

इसके अलावा यह शेयर लगातार अपने 20 और 50-हफ्तों के EMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही सभी टाइमफ्रेम पर इसका RSI भी लगातार 60 से ऊपर है, जो स्टॉक में मजबूत बुलिश मोमेंटम का संकेत देता है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर को देखते हुए स्टॉक को 430 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

Image1418042024

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Polling Highlights: पहले चरण में किस प्रत्याशी ने कहां डाला वोट, जानिए ताजा अपडेट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।