Hot Stocks: फटाफट होगी कमाई, इन तीन शेयरों से 12% मुनाफे का गोल्डेन चांस

Hot Stocks: निफ्टी 50 मंगलवार 23 जनवरी को 20 दिनों के मूविंग एवरेज (DMA) के ऊपर के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा और भारी करेक्शन दिखा। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 50 DMA पर नहीं संभला और 100 DMA के भी नीचे आ गया। चेक करें कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में आगे क्या रुझान है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
जायडस लाइफसाइंसेज ( Zydus Lifesciences), आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) और ग्लोबल हेल्थ (Global Health) में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 12 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks: निफ्टी 50 मंगलवार 23 जनवरी को 20 दिनों के मूविंग एवरेज (DMA) के ऊपर के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा और भारी करेक्शन दिखा। यह गिरकर 50 DMA यानी 21000 के लेवल तक आ सकता है। इसके बाद इसे 20800 पर सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में 21000 से 20800 के बीच कुछ खींचतान दिख सकता है। अपसाइड बात करें तो 21500 का लेवल काफी अहम है और फिर 20-DMA यानी 21700 के लेवल पर इसे तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।

    बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 50 DMA पर नहीं संभला और 100 DMA के भी नीचे आ गया। अब 200 DMA यानी 44650 के करीब अहम सपोर्ट लेवल पर इसमें खरीदारी का रुझान दिख सकता है। अगर यह लेवल भी ब्रेक हुआ तो यह तेजी से नीचे फिसल सकता है। अपसाइड बात करें तो फिलहाल 45500 पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और फिर 46500 पर। अब शॉर्ट टर्म के लिए कुछ इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो जायडस लाइफसाइंसेज ( Zydus Lifesciences), आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) और ग्लोबल हेल्थ (Global Health) में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 12 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं।

    MG Motor की 38% हिस्सेदारी होगी JSW Group की, CCI ने दी मंजूरी

    Zydus Lifesciences: मौजूदा भाव: ₹729, स्टॉप लॉस: ₹680, टारगेट प्राइस: ₹800


    जायडस हेल्थकेयर ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम एक्टिविटी के सथ लॉन्ग कंसालिडेशन फॉर्मेशन को ब्रेक किया है। वहीं वीकली चार्ट पर इसने कप और हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा वीकली चार्ट पर ही यह लॉन्ग कंसालिडेशन रेंज से यह ट्राइएंगल फॉर्मेशन ब्रेकआउट के साथ बाहर आ रहा है। यह सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर है औऱ हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है। ये सब बुलिश संकेत हैं। अपसाइड बात करें तो इसे 750 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और इस लेवल को पार करने के बाद यह 800 रुपये के पार पहुंच सकता है। डाउनसाइड इसे 680 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

    zydes

    Anand Rathi Wealth: मौजूदा भाव: ₹2802, स्टॉप लॉस: ₹2500, टारगेट प्राइस: ₹3134

    आनंद राठी वेल्थ के शेयर चार्ट पर हायर हाई और हायर बॉटम बना रहे हैं। वहीं शॉर्ट टाइमफ्रेम में बात करें तो इसने लॉन्ग कंसालिडेशन पैटर्न को ब्रेक किया है और वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है। इसके अलावा यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) पॉजिटिव संकेत दे रहा है तो मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) भी सेंटरलाइन पर ऊपर की ओर क्रॉसओवर महसूस कर रहा है। अपसाइड बात करें तो अगर इसने 3000 रुपये के लेवल को पार किया तो यह 3100 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। वहीं डाउनसाइड इसे 2500 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा।

    anand rathi

    Global Health: मौजूदा भाव: ₹1130, स्टॉप लॉस: ₹1050, टारगेट प्राइस: ₹1244

    ग्लोबल हेल्थ के शेयरों ने ट्राइएंगल फॉर्मेशन को ब्रेक कर दिया है और अब इसमें फिर से तेजी का रुझान है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है और मार्केट में कमजोर सेंटिमेंट के बावजूद इसने ब्रेकआउट को कायम रखा। यह सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। इसके शेयर 1244 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं। वहीं डाउनसाइढ इसे 1050 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है।

    medanta

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 24, 2024 8:51 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।