वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमी जोन (SEZ) लिमिटेड (Adani Ports) ने मंगलवार को बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। इसपर कंपनी की आगामी एजीएम में कंपनी के शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी।