भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स बुधवार को 0.31% गिरकर 17,475.65 पर बंद हुआ। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.41% गिरकर 58,338.93 पर बंद हुआ। 10 साल का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 7.2148% पर बंद हुआ जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले 76.1750 पर बंद हुआ। वहीं सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार और शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों कारोबार के लिए बंद रहे।