Get App

लंबे वीकेंड के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर क्या स्टॉक मार्केट पर दिखेगा दबाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय

निफ्टी में गिरावट पर ये 17,250 के स्तर तक जा सकता है जबकि उछाल आने पर 17,650-17,750 के जोन में इसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2022 पर 4:53 PM
लंबे वीकेंड के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर क्या स्टॉक मार्केट पर दिखेगा दबाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय
सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों पर Infosys और HDFC BANK के नतीजों का असर दिखने की संभावना है

भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स बुधवार को 0.31% गिरकर 17,475.65 पर बंद हुआ। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.41% गिरकर 58,338.93 पर बंद हुआ। 10 साल का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 7.2148% पर बंद हुआ जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले 76.1750 पर बंद हुआ। वहीं सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार और शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों कारोबार के लिए बंद रहे।

अब अगले सोमवार को मार्केट खुलने पर भारतीय शेयर बाजारों पर दबाव रहने की संभावना है। दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट से नकारात्मक बढ़त के बाद आज ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। बढ़ती मुद्रास्फीति, यूक्रेन-रूस युद्ध ने कोविड -19 महामारी से वैश्विक आर्थिक रिकवरी की अनिश्चितता को बढ़ाया। वहीं आज यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार बंद हैं।

Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा “भारतीय बाजारों पर सोमवार यानी 18 अप्रैल को दो प्रमुख कंपनियों यानी इंफोसिस (Infosys)और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के नतीजों का असर दिखेगा। इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर कोई भी बड़ा डेवलपमेंट भी रुझानों को प्रभावित करेगा। निफ्टी फिलहाल 17,400 के आसपास डेली चार्ट पर 20 EMA का बचाव कर रहा है। यदि ये यहां से टूटता है तो इसमें 17,250 के जोन भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसमें रिबाउंड की बात करें तो 17,650-17,750 का जोन तत्कालिक रेजिस्टेंस बना हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें