Get App

ONGC के नतीजों के बाद जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय, बेचें या करें होल्ड

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक रहा है लेकिन आय और मुनाफे के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 1:49 PM
ONGC के नतीजों के बाद जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय, बेचें या करें होल्ड
ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म सिटी ने इस स्टॉक पर Sell कॉल बनाए रखते हुए 155 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)  ने शनिवार को अपने नतीजे पेश कर दिए है। कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आए है। आज सुबह के कारोबार में यह शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहा था। फिलहाल 1.35 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 1.35 रुपये यानी 0.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 142.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ONGC ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट मार्च तिमाही में 8,859.54 करोड़ रुपए बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिच 6,733.97 करोड़ रुपए था।

2021 के अंत में और खासतौर पर फरवरी में रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड और गैस की कीमतें बढ़ीं जिसका फायदा ओएनजीसी को मिला है। ONGC क्रूड का प्रोडक्शन भी करता है लिहाजा उसे बढ़ती कीमतों का जबरदस्त फायदा हुआ है।

मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को कामकाज से होने वाली आमदनी बढ़कर 34,497.24 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 21,188.91 करोड़ रुपए थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें