सोमवार 29 अगस्त 2022 को संपन्न हुई रिलायंस की 45वीं एजीएम कई मायनों में महत्वपूर्ण रही। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी में नए लीडरशिप प्लान का एलान किया। इसके साथ ही कैसे 5G देश और JIO दोनों की ताकत बनेगा ये भी बताया। आकाश अंबानी को JIO की कमान देने के बाद अब ईशा अंबानी को रिटेल कारोबार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी में बड़ा रोल मिला है। मुकेश अंबानी ने बताया कि RIL का 2027 तक मार्केटकैप बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके अलावा 5G को लागू करने के लिए कंपनी 2 लाख करोड़ का निवेश करने जा रही है।