Credit Cards

GAIL में जल्द देखने को मिल सकती है एक और रैली, एक्सपर्ट से जानिए क्या है वजह

मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि एक बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के पहले इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है और यह आगे भी कायम रहेगी

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
ऑप्शन चेन डेटा से भी साफ होता है कि गेल के जुलाई वायदा के 147.55 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के ऊपर कॉल ऑप्शन में अनवाइडिंग देखने को मिली है ।

SHAILENDRA BHATNAGAR

सरकारी नेचुरल गैस एक्सप्लोरर और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) का बोर्ड 27 जुलाई को बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार करने जा रहा है। बोनस शेयर की उम्मीद में इस स्टॉक में एक्शन बढ़ गया है।

23 जुलाई को पिछले कारोबारी सत्र में करीब 2 फीसदी की गिरावट के बाद यह शेयर करीब 4 फीसदी भागा था। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि एक बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के पहले इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है और यह आगे भी कायम रहेगी।


उम्मीद है कि गेल इंडिया फ्यूचर्स 26 जुलाई यानी आज के कारोबार में लॉन्ग साइड में आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा। ऑप्शन और चार्ट डेटा से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। सोमवार 25 जुलाई को गेल इंडिया ऑप्शन अपने वॉल्यूम -वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) के ऊपर ट्रेड करता नजर आया था। ऑप्शन चेन डेटा से संकेत मिलता है कि वर्तमान भाव से ऊपर के स्ट्राइक प्राइस पर इस स्टॉक में मजबूत कॉल अनवाइडिंग देखने को मिली है।

GAIL-1

25 जुलाई के कारोबार में ऑयल एंड गैस सेगमेंट कारोबार में औसत वॉल्यूम के 3 गुना वॉल्यूम के साथ गेल इंडिया ऑयल एंड गैस सेगमेंट का सबसे बड़ा गेनर रहा था। हाल के महीनों में अंतराष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस की कीमतें बढ़ने के साथ ही गेल इंडिया काफी जोरदार प्रदर्शन करता नजर आया है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 9 फीसदी भागा है जबकि इस साल अब तक इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Gail-2

हाल में आई रैली के दम पर यह स्टॉक अपने 200- DMA लाइन के ऊपर बंद हुआ है जो इसके लिए मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है । 200-DMA को आम तौर पर तेजी और मंदी के दौर के बीच विभाजन रेखा के तौर पर देखा जाता है। 25 जुलाई को इसका 200- DMA 145.80 रुपये पर था जबकि गेल इंडिया 147 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ऑप्शन चेन डेटा से भी साफ होता है कि गेल के जुलाई वायदा के 147.55 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के ऊपर कॉल ऑप्शन में अनवाइंडिंग देखने को मिली है । जिसका यह मतलब है कि मंदड़िए इस काउंटर से बाहर निकल रहे हैं। बता दें कि गेल का जुलाई वायदा कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार 28 जुलाई को एक्सपायर होगा।

GAIL-3

इसके साथ ही चेन के राइट साइड पर 140-142.5-145 पुट स्ट्राइक्स में काफी मजबूत सपोर्ट देखने को मिल रहा है। मंदड़ियों के इस स्टॉक से बाहर होने के साथ ही तेजड़िए फ्रंट फुट पर नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- निफ्टी में अगली तेजी के पहले हल्का करेक्शन मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों लगाएं दांव

डिस्क्लेमर:  फ्यूचर और ऑप्शन में बहुत ज्यादा जोखिम होता है। यहां दिया गया विश्लेषण क्लोजिंग प्राइस और ऑप्शन डेटा पर आधारित एक नजरिया है। फ्यूचर एंड ऑप्शन में कोई भी पोजिशन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरुर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।