Get App

जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर रहेगा टिका, बाजार में तेजी की संभावना रहेगी कायम- नंदीश शाह

निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। निफ्टी के लिए पहला टारगेट 16,800 का है उसके बाद इसमें 17,100 का बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 12:07 PM
जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर रहेगा टिका, बाजार में तेजी की संभावना रहेगी कायम- नंदीश शाह
यूनियन बैंक में 36 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 42 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Nandish Shah,HDFC Securities

30 मई को लगातार तीसरे दिन निफ्टी तेजी के मूड में रहा। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार का मूड अच्छा नजर आया था। निफ्टी में कल 5 मई के बाद की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी और ये 300 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 16661 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 4 अप्रैल और 29 अप्रैल के हाई से पास स्थित स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से ब्रेक आउट दिया है। इसके अलावा कल ये 16,414 के पिछले स्विंग लो से ऊपर बंद हुआ था। ये इस बात का संकेत है कि बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। इसके अलावा RSI (relative strength index) और MFI (money flow index) जैसे मोमेंटम इंडीकेटर भी मजबूती के संकेत दे रहे हैं। क्योंकि इनमें भी डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से ब्रेक आउट आता दिखा है।

Index Futures segment में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान FIIs नई लॉन्ग पोजीशन बनाते दिखे हैं। जिसके चलते उनकी नेट लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 12 मई के 0.20 के स्तर से बढ़कर 0.93 के स्तर पर आ गई है। Option segment में 16,400-16,500 के लेवल पर हमें बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल 16,400 के पिछले स्विंग लो के साथ भी संयोग करता है। ऐसे में हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 16,400 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश बना रहेगा।

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप ने कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया था। अब नतीजों का मौसम करीब-करीब बीत चुका है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में मिडकैप और स्मॉलकैप आउट परफार्मेंश जारी रखेंगे। ऐसे में अब बेहतर कमाई के लिए ट्रेडरों को मिड और स्मॉल कैप पर नजर रखनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें