Get App

ऑटो इंडेक्स जून तिमाही के नतीजों के पहले आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा, अब ऑटो स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट्स का नजरिया

आज बाजार में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश आदि शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 6:08 PM
ऑटो इंडेक्स जून तिमाही के नतीजों के पहले आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा, अब ऑटो स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट्स का नजरिया
आज यानी 6 जुलाई को निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.6 प्रतिशत या 302 रुपये बढ़कर 11,952.2 के स्तर पर पहुंच गया

इस समय बाजार में ऑटो स्टॉक्स निवेशकों के पसंदीदा शेयर बने हुए हैं। निवेशकों द्वारा ऑटो स्टॉक्स में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो स्टॉक्स में तेजी आने के चलते ऑटो इंडेक्स जून तिमाही के नतीजों के सेशन से पहले आज यानी 6 जुलाई को लगभग आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.6 प्रतिशत या 302 रुपये बढ़कर 11,952.2 पर पहुंच गया। ये इसका 18 नवंबर, 2021 के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।

20 जून को हाल के निचले स्तर को छूने के बाद इंडेक्स में लगभग 11 प्रतिशत की तेजी आई है। मार्च के निचले स्तर से यह 29 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। इसमें सभी सेक्टोरल इंडेक्स से ज्यादा वृद्धि नजर आई है।

गौरतलब है कि ऑटो स्टॉक्स और ऑटो इंडेक्स की रैली मेटल की कीमतों में गिरावट के कारण आई है। मेंटल ऑटो सेक्टर द्वारा उपयोग किया जाने वाले प्रमुख कच्चा माल है। दूसरी ओर निफ्टी मेटल इंडेक्स में इस साल अप्रैल में अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 31 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई है।

बुधवार को अधिकांश शेयरों ने इस रैली में भाग लिया। इसमें ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया सबसे अधिक तेजी दिखाते हुए 8.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। वहीं आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश में प्रत्येक में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। जबकि एमआरएफ, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रत्येक में 2 प्रतिशत से अधिक तेजी नजर आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें