Get App

AXIS BANK का मुनाफा बढ़ा, बाजार के 5 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक पर मुनाफा कमाने की रणनीति

Axis Bank की NII पिछले 14 तिमाहियों में सबसे ऊपर पहुंच गई जबकि बैंक की NIM भी पिछली 20 तिमाहियों के शिखर पर रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 6:17 PM
AXIS BANK का मुनाफा बढ़ा, बाजार के 5 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक पर मुनाफा कमाने की रणनीति
MORGAN STANLEY ने Axis Bank पर ओवरवेट रेटिंग देकर 910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, उन्होंने कहा कि बैंक की कॉस्ट बढ़ी लेकिन प्रोविजंस में कमी के चलते ज्यादा असर नहीं हुआ

भारत में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक (AXIS BANK) ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंक की NII पिछले 14 तिमाहियों में सबसे ऊपर रही। इतना ही नहीं बैंक की NIM भी पिछली 20 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला। इतने अच्छे नतीजों के बाद अब जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज की स्टॉक पर क्या है निवेश रणनीति-

BROKERAGES ON AXIS BANK

Jefferies की Axis Bank पर निवेश रणनीति

Jefferies ने Axis Bank पर रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1050 रुपये से घटाकर 1010 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग रिजल्ट्स अच्छा रहा। इससे अन्य बैंक की तुलना में वैल्यूएशन गैप कम होने की संभावना है। बैंक की क्रेडिट कॉस्ट घटने और टॉपलाइन अच्छी रहने की वजह से मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। बैंक का स्लीपेज भी कम रहा जिससे क्रेडिट कॉस्ट मार्जिनल लेवल पर रही। ऐसा लगता है कि आईसीआईसीआई बैंक से अब इसका वैल्यूएशन गैप घटता जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें