भारत में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक (AXIS BANK) ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंक की NII पिछले 14 तिमाहियों में सबसे ऊपर रही। इतना ही नहीं बैंक की NIM भी पिछली 20 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला। इतने अच्छे नतीजों के बाद अब जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज की स्टॉक पर क्या है निवेश रणनीति-