Get App

मोतीलाल ओसवाल को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर है भरोसा, जानिए क्या है टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 6:31 PM
मोतीलाल ओसवाल को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर है भरोसा, जानिए क्या है टारगेट
इस शेयर ने 13 मई 2022 को 949 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 20 जून 2022 को इस स्टॉक ने 650 रुपये का 52 वीक लो छुआ था

सुस्त बाजार में भी मोतीलाल ओसवाल इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक Life Insurance Corporation पर बुलिश नजर आ रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपनी मार्केट लीडरशिप बनाए रखी है। कंपनी को अपने मजबूत ब्रांड, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बेहतर कस्टमर कनेक्ट का फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री में तमाम प्राइवेट कंपनियों की उपस्थिति के बावजूद एलआईसी की लीडरशिप बनी हुई है।

वित्त वर्ष 2022 के दौरान एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 63 फीसदी पर रहा। वहीं एनुवलाइज्ड प्रीमियम एक्यूवेंलेंट (APE) 46 फीसदी पर रहा। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि एलआईसी अपने लागत अनुपात पर मजबूत नियत्रंण बनाए रखने में कामयाब रहेगी। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-24 के लिए कंपनी के न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में सालाना आधार पर 10 फीसदी और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी।

अपने इस विश्लेषण के आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है। बताते चलें कि आज यह स्टॉक एनएसई पर 10.35 रुपये यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 702.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 711.75 रुपये का हाई और 697.15 रुपये का इंट्राडे लो छुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें