दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आया। RIL, M&M, कोटक बैंक और हिंडाल्को ने जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं। रियल्टी, मेटल और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । साथ ही FMCG और सरकारी बैंकों में भी रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में
