Bikaji Foods share price : इथिनिक स्नैक्स फूड कंपनी बीकाजी फूड्स के शेयर में लिस्टिंग के बाद से तेजी जारी है। 16 नवंबर को मार्केट में आगाज के बाद अभी तक शेयर 33 फीसदी बढ़कर 436 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है, जबकि उसका लिस्टिंग प्राइस 322.80 रुपये था। इस सप्ताह के शुरुआती दो सेशन में शेयर 10 फीसदी मजबूत हो चुका है। दोपहर 1.40 बजे शेयर 0.28 फीसदी मजबूत होकर 435.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।