Get App

Bikaji Foods : 15 दिन में 33% चढ़ा बीकाजी फूड्स का शेयर, अब क्या करें निवेशक?

Bikaji Foods अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी के साथ भारत की तीसरी बड़ी स्नैक्स कंपनी है। साथ ही स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेजी से उभरती कंपनी है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 2:15 PM
Bikaji Foods : 15 दिन में 33% चढ़ा बीकाजी फूड्स का शेयर, अब क्या करें निवेशक?
इस सप्ताह के शुरुआती दो सेशन में Bikaji Foods का शेयर 10 फीसदी मजबूत हो चुका है

Bikaji Foods share price : इथिनिक स्नैक्स फूड कंपनी बीकाजी फूड्स के शेयर में लिस्टिंग के बाद से तेजी जारी है। 16 नवंबर को मार्केट में आगाज के बाद अभी तक शेयर 33 फीसदी बढ़कर 436 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है, जबकि उसका लिस्टिंग प्राइस 322.80 रुपये था। इस सप्ताह के शुरुआती दो सेशन में शेयर 10 फीसदी मजबूत हो चुका है। दोपहर 1.40 बजे शेयर 0.28 फीसदी मजबूत होकर 435.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस इश्यू के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड औऱ 50 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। एम्प्लाइज के लिए 15 रुपये का डिस्काउंट था। इस इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 80.63 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का 7.10 गुना, कर्मियों को 4.38 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Bikaji Foods अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी के साथ भारत की तीसरी बड़ी इथिनिक स्नैक्स कंपनी है। साथ ही स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेजी से उभरती कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें