Get App

16400-16350 के जोन से निफ्टी में बाउंसबैक मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

टेक्निकली 16400-16350 निफ्टी के लिए एक बड़ा डिमांड जोन है। यहां से हमें निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2022 पर 10:06 AM
16400-16350 के जोन से निफ्टी में बाउंसबैक मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
बैंक निफ्टी के लिए 34,800-34,650 के स्तर डिमांड जोन पर नजर आ रहा है। यहां से निफ्टी बैंक में बाउंसबैक देखने को मिल सकता है

Santosh Meena,Swastika Investmart

15700 के स्तर से शानदार रैली के बाद 16800 के स्तर से निफ्टी में करेक्शन देखने को मिल रहा है। इस करेक्शन की वजह बढ़ती महंगाई से निपटने को लिए मॉनीटरी पॉलीसी में और कड़ाई की संभावना है। बाजार की नजरें आरबीआई पॉलिसी और उसकी कमेंट्री पर लगी हुई हैं। इसके बाद यूएस महंगाी आंकड़े और FOMC की मीटिंग ग्लोबल बाजार के लिए अगले अहम इवेंट होंगे।

टेक्निकली 16400-16350 निफ्टी के लिए एक बड़ा डिमांड जोन है। यहां से हमें निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 16,250 पर स्थित इसका 20-DMA अगला बड़ा सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ इस सपोर्ट को तोड़ता है तो फिर इसमें हमें और कमजोरी आती दिखेगी और ये हमें 16,000-15,700 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,500 की पहली बाधा नजर आ रही है। अगर बाधा टूट जाती है तो निफ्टी हमें 16,700-16,800 की तरफ जाता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें