Get App

Stock Advice : ये हैं ब्रोकरेजेज के 5 भरोसेमंद शेयर, दे सकते हैं 26% तक रिटर्न

शेयर बाजार में सोमवार को अचानक आई गिरावट के बाद इनवेस्टर्स के मन में उनके मन में सवाल उठ रहे हैं कि गिरावट कब तक जारी रहेगी या किस शेयर में निवेश से उनका पैसा सुरक्षित रह सकता है। ऐसे में हम ब्रोकरेज हाउसेज के 5 भरोसेमंद शेयरों के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 9:42 AM
Stock Advice : ये हैं ब्रोकरेजेज के 5 भरोसेमंद शेयर, दे सकते हैं 26% तक रिटर्न
सोमवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट ने इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है

Stock Tips : सोमवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट ने इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में उनके मन में सवाल उठ रहे हैं कि गिरावट कब तक जारी रहेगी या किस शेयर में निवेश से उनका पैसा सुरक्षित रह सकता है। ऐसे में हम ब्रोकरेज हाउसेज के 5 भरोसेमंद शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 26 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। यहां पर शेयरों के सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर अफसाइड की संभावनाएं जाहिर की गई हैं।

मारुति सुजूकी (MARUTI SUZUKI)

ब्रोकरेज : Morgan Stanley

प्राइस टारगेट :  9,839 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें